Blog

अवेध आर्म्स तस्करी करते हुए 8 पिस्टल सहित 2 हजार इनामी आरोपी गिरफ्तार ,फ़्रेक्टरी पर भी दी पुलिस ने दबिश बड़ी मात्रा में आर्म्स निर्माण सामग्री भी जप्त ,अवेध हथियार बनाकर करता था आरोपी तस्करी

सेंधवा से कपिलेश शर्मा – ऑपरेशन प्रहार के तहत बडवानी जिला पुलिस लगातार अवेध गतिविधियों पर कार्यवाहियों को अंजाम दे रही है , इसी कड़ी में सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने पुख्ता मुखबिर तंत्र की मदद से सिगलिकर को 8 पिस्टल के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया बाद में उसके साथ कड़ी पूछताछ में उसके बताए गए स्थान पर दबिश देकर अवेध आर्म्स निर्माण की फ़्रेक्टरी में धावा बोलकर बड़ी मात्रा में सामग्री जप्त की ।
                 सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पूरी ने संवाददाता को बताया कि  ,  पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा  मासिक समीक्षा मीटिंग में अवैध गतिविधियों अवैध शराब, जुआ, सटटा, आर्म्स, मादक पदार्थ, गौवंश के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में थाना सेंधवा ग्रामीण अंतर्गत मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया गया। शनिवार  को थाना सेंधवा ग्रामीण पर विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध सिकलीगर लवाणी फाटे पर एक अवैध हथियारों का झोला लिए खड़ा है जो इंदौर तरफ जाने वाला है जिस पर उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर  थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी द्वारा तत्काल टीम गठित कर एबी रोड लवाणी फाटे के पास फोरलेन पर पहुंचे मुखबिर के बताए हुलिए के एक व्यक्ति को खडा देखा जिसे हमराह फोर्स और पंचानो की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अर्जुन सिंह पिता मगन सिंह चावला जाति सिंगलीगर उम्र 21 साल निवासी उन्दी खोदरी थाना पलसूद  का होना बताया जिसके पास के झोले की तलाशी लेते देशी पिस्टल 06 नग मय मैगजीन के एव 02 नग पिस्टल कमर में पिछे की तरफ मय मैगजीन के कुल 8 नग पिस्टल मिली,कीमत 160,000 रूपये जिसे जप्त कर अवैध हथियार बनाने के संबंध में पूछताछ की गई पूछताछ पर उसके निवास स्थान लवाणी में अवैध आर्म्स निर्माण की फैक्ट्री के बारे में बताया जहाँ फैक्ट्री में दबिश देकर आर्म्स निर्माण की सामग्री कीमती 10000 रुपये एवं एक झोला जप्त किया जाकर आरोपि को गिरफ्तार किया गया आरोपी का कृत्य  धारा 25 (1) (ए), 25(1- A),25(1-AA) आर्म्स एक्ट का पाया जाने से थाना सेंधवा ग्रामीण पर अपराध क्रमांक 32/ 2025 का पंजीकृत किया जाकर विवेचना में लिया गया।  आरोपी अर्जुन सिकलीगर पिता मगन चिकली घर निवासी ऊंडीखोदरी का पूर्व में भी थाना  कनाडिया जिला इंदौर में आर्म्स एक्ट में अपराध पंजीबद्ध है
         पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण पर भी आरोपी अर्जुन के विरुद्ध पूर्व से अपराध क्रमांक 836/24 धारा 25A आर्म्स एक्ट पंजीबध हे उक्त अपराध में फरार है जिसमें 2000 रू की राशि इनाम की घोषणा की गई थी उक्त अपराध में आरोपी अर्जुन की गिरफ्तारी की गई हे ।
 *विशेष भूमिका* निरीक्षक निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, Asi संजीव पाटील,प्रआर 220 तरुण राठौर, प्र आर 65 विनोद मीणा,आर 637 समरथ राठौर, आर 625 पंकज निर्मल,की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button