Blogबड़वानीबड़वानीसेंधवा

नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव ने पूजन कर व रिबन काट कर की महाशिवरात्रि के 12 दिवसीय मेले की शुरुवात,

कपिलेश शर्मा सेंधवा- 12 दिवसीय शिवरात्रि मेले का नपा अध्यक्ष ने रिबन काट कर किया शुभारंभ । मेले में लगी दुकानें व झूले का निरीक्षण कर कोलंबस नाव झूले में बैठ कर मेले का आनंद लिया ।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष नगर पालिका द्वारा महाशिव रात्रि मेले का आयोजन करती आई है जिसके तहत इस शिवरात्रि में नगर में 12 दिवसीय मेले का आयोजन 8 मार्च से 19 मार्च तक आयोजित किया गया। जिसके तहत नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने मेले के प्रवेश द्वार पर रिबन काट कर मेले का शुभारंभ करते हुए कहा नगर में मनोरंजन के साधन सीमित है इसे में यह मेला सभी वर्ग के लोगो के लिए आनंद व मनोरंजन के लिए तीन झोन में रखा गया है। फुट जोन में खाने पीने की दुकानें, दूसरे जोन में शापिंग दुकानें व तीसरा जोन झूले के बनाया गया है । नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा की यह मेले से प्राचीन परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है । परिवार के साथ कुछ पल बच्चो के साथ शगुन बिताए जाने का साधन है मेले के लिए जगह की कमी है इस वजह से कुछ दुकानें व आधुनिक झूले नही लगा पाते है। छोटू चौधरी ने कहा मेले में सुरक्षा की दृष्टि से हर कोने में झूलो पर व मार्ग पर निगरानी रखने हेतु 12 सीसी कैमरे लगाए गए हैं। साथ पुलिस सहयता केंद्र हेतु कंटोल रूम भी बनाया गया है । एस वीरा स्वामी ने कहा की पहले यह मेला जनपद पंचायत संचालित किया करती थी । बीच में पंचायत ने मेले बंद कर दिया था । फिर नपा ने मेले की जिम्मेदारी उठाते हुए पुनः चालू किया जो पूरे 12 दिन मनोरंजन का साधन बन गया है ।कार्यक्रम का संचालन भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने किया ।आभार सीएमओ मधु चौधरी ने किया । इस दौरान पार्षद गणेश राठौड़, कमल पाटिल, अनिता धमोने, लक्ष्मी शर्मा, कांता बाई यादव, निलेश यादव, कालू सांवले, विक्की वर्मा, सचिन शर्मा, शकील मंसूरी, दयानंद पाटीदार, सचिन अलूने, मोहन धामोन,अशोक वर्मा, संतोष वर्मा, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button