भोपाल -लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने आज भाजपा जॉइन कर ली। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पिछली विधानसभा में इंदौर से कांग्रेस के विधायक रहे संजय शुक्ला, पूर्व विधायक विशाल पटेल, अर्जुन पलिया, सतपाल पलिया और भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली
कांग्रेस नेताओं ने सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने प्रदेश कार्यालय में भाजपा जॉइन की। सूत्रों की मानें तो सुरेश पचौरी की भाजपा नेताओं से बातचीत चल रही थी। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा था कि 11 बजे बड़ा लाट आने वाला है ।
कांग्रेस ने तीन बार भेजा राज्यसभा
तत्कालीन कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी कांग्रेस में कद का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस ने उन्हें तीन बार राज्यसभा भेजा है, वे पहली बार 1990-96 तक राज्यसभा सदस्य रहे, जबकि दूसरी बार 1996-2002 और तीसरी बार 2002 से 2008 तक. वे दो बार केन्द्रीय मंत्री रहे. युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित में कांग्रेस के भी वे प्रदेश अध्यक्ष रहे.