खड़किया पहाड़ी पर वन विभाग लगायेगा 30 हेक्टेयर में 30 हजार पौधे , अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ,2 मजिस्ट्रेट ,एस डी एम व एस डी ओ पी ने की शुरुवात*
सेंधवा से कपिलेश शर्मा– बढ़ते पर्यावरण अनियंत्रण को लेकर देश की सरकार गंभीर है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के चलते एक पौधा माँ के नाम अभियान शुरू किया हैं । वन विभाग भी इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण हिस्सेदारी निभा रहा है । वन मंडल ने पौधरोपण अभियान के तहत इस बार खड़किया नर्सरी एक पहाड़ी का चयन किया है जिसमें 30 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 30000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है यह पौधे विभिन्न प्रजातियों के होंगे वन मंडल द्वारा इस अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित दो न्यायिक मजिस्ट्रेट वी एसडीम एसडीओपी वन मंडल अधिकारी सेंधवा ने पौधारोपण कर की ।
वन मंडल सेंधवा के अनुविभागीय अधिकारी राकेश लहरी ने बताया कि सप्ताह भर में इन 30000 पौधों को जन भागीदारी के माध्यम से लगाने का लक्ष्य रखा है देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे एक पौधा मां के नाम पर अभियान की भी इस पौधरोपण में भूमिका रहेगी ।सोमवार को इसकी शुरुवात में अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश सेंधवा श्री आदेश कुमार मालवीय ,न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा श्री शुभम मोदी,न्यायिक मजिस्ट्रेट सेंधवा श्री नगीना मरावी , एस डी एम अभिषेक सराफ , डी एफ ओ आई एस गडरिया , एस डी ओ पी कमलसिंह चौहान द्वारा पौधारोपण कर की गई ।वन मंडल इस अभियान में सेंधवा क्षेत्र के तमाम जनप्रीतिनिधि ,सामाजिक संस्थाओं , सामाजिक कार्यकर्ताओं व शासकीय , अर्धशासकीय उपक्रमो , व आम जनता से भी अपील की है कि वे भी इस अभियान में अपनी हिस्सेदारी तय करे । जनभागीदारी के माध्यम से इस पूरे कार्यक्रम को चलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है । जो भी व्यक्ति , संस्था खड़किया नर्सरी के पास स्थित स्थान पर जाकर पौधा लगाने जाए उन्हें पौधे व व्यस्था के लिए धर्मेन्द्र मुझाल्दे डिप्टी रेंजर से मोबाइल नंबर 9753013356 तथा ललित पाटीदार बीट गार्ड से मोबाइल no. 6261849113 पर संपर्क कर सकते है ।