Blogएक्सक्लूसिव खबरेंबड़वानीबड़वानीसेंधवा

5 बैराज व सिचाई तालाब के किये अजजा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सी एम को लिखा पत्र , क्षेत्र को फिर मिलेगी बड़ी सौगात

 कपिलेश शर्मा बड़वानी /सेंधवा-सेंधवा विधान सभा क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य के क्षेत्र में 5 बैराज व सिंचाई तालाब बनाने के लिए अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा।

उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया कि सेंधवा विधान सभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र होकर यहां के निवासियों का मुख्य व्यवसाय खेती पर आधारित है । यहां के किसानों के जीवन स्तर को बड़ाने व कृषि को लाभ का व्यवसाय बनकर क्षेत्र में प्रर्याप्त सिंचाई के साधन हो जिससे क्षेत्र को पंजाब जैसा क्षेत्र बनाने हेतु 5 बैराज व 5 सिंचाई तालाब बनाने हेतु अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिख कर ग्राम दुगनी नदी पर बैराज, इनायकी नदी पर बैराज, धावड़ी नदी पर बैराज, पनारी अनेर नदी बैराज, नादिया नदी पर बैराज निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही सोलवन लाल किराड़ी नदी पर सिंचाई तालाब, भाड़ा बेड़ी नदी पर सिंचाई तालाब, ग्राम चिरालिया के पास पलासपानी नदी सिंचाई तालाब, खोकर अम्बा नदी पर सिंचाई तालाब, बालवाड़ी खरिया कांजी नदी पर सिंचाई तालाब बनाने के संबंध में पत्र लिख कर इसकी स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया । आर्य ने कहा की इन दस ग्राम में बैराज व सिंचाई तालाब का निर्माण होने से यहां के किसानों को तीनों मौसम की फसल पैदा कर अपनी जीविका का अच्छे से निर्वाह कर सकेंगे । बेरोजगारी कम होकर पारायण भी रुकेगा । क्षेत्र की मांग को देखते हुए इन बेराजो व सिंचाई तालाब की आवश्यकता है जिन्हे आप स्वीकृति प्रदान कर किसानों को सौगात देवे ।

Related Articles

Back to top button