पीथमपुर में नही जलेगा जहरीला कचरा , इंदौर में आयोजित हुई जनप्रतिनिधियों की बैठक , सेंधवा नपा अध्यक्ष यादव भी रही मौजूद
कपिलेश शर्मा -पीथमपुर में नहीं जलेगा जहरीला कचरा के संबंध में इंदौर संभागीय स्तर की बैठक इंदौर में आयोजित की गई । भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के कचरे को लेकर आज इंदौर में आयोजित संभाग के जनप्रतिनिधियों की बैठक में प्रतिभाग कर अपने विचार साझा किए। बैठक में इंदौर संभागीय स्तर के मंत्री, विधायक, सांसद संगठन मंत्री नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की बैठक आयोजित कर पीथमपुर में जहरीला कचरे के संबंध में भ्रामिक जानकारी देकर अफवाह पर ध्यान नहीं देने व नगर में शांति बनी रहे के संबंध में बैठक शनिवार को आयोजित की गई बैठक में सेंधवा नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव व उपाध्यक्ष मोहन जोशी भी सम्मिलित हुए ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीथमपुर में कचरा जलाने का पीथमपुर में विरोध हो रहा है । इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्थिति साफ करते हुए कहा कि हम पुनः कोर्ट में जाकर स्थिति को रखेंगे कोर्ट के निर्णय के बाद ही इस पर निर्णय लिया जाएगा । हमारी सरकार ने पीथमपुर मामले में संज्ञान लिया है। हम जनभावनाओं का आदर करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष समस्त परिस्थितियों एवं व्यावहारिक कठिनाइयों से अवगत कराएंगे। सरकार जनता जनार्दन के साथ खड़ी है। इस संबंध में शनिवार को इंदौर में संभागीय स्तर की बैठक आयोजित की गई थी । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, साथी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, मंत्री नागर सिंह चौहान, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार सहित अनेक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। बैठक में पीथमपुर में कचरा जलाने के संबंध में भ्रामिक जानकारी देकर अफवाह फैलाई जा रही है जिससे जनमानस में आक्रोश व्याप्त होकर बिना बजाय भय, डर व्याप्त हो रहा हैं । प्रदेश में भाजपा की सरकार मानव कल्याण व मानव हित में किसी भी तरह की जीवन के साथ व उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती है । कुछ लोग भ्रामिक जानकारी देकर अफवाह फैलाकर लोगों में भय पैदा किया जा रहा हैं । हम कोर्ट में जाकर जो सच है उसे सबके सामने रखेंगे । इस बीच नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिलकर सेंधवा नगर के सुंदर व स्वच्छ नगर बनाने व विकास के संबंध में चर्चा कर उन्हे सेंधवा आने का निमंत्रण भी दिया । साथ ही नगर में चल रहे विकास कार्य की जानकारी भी दी । इस अवसर पर युवा मोर्चा के प्रखर शर्मा लला भी मौजूद थे ।