Blogप्रशासनबड़वानीवरलासेंधवा
Trending

अनियमितता करने पर आखिर गिरी गाज ,कन्या छात्रावास की दोनो अधीक्षिकाओ को हटाया , अजजा अध्यक्ष आर्य ने ने दिए कलेक्टर को निर्देश

सेंधवा से कपिलेश शर्मा -कन्या परिसर की छात्रावास की दोनों अधीक्षिका को भारी अनिमिता के चलते उन्हें कन्या परिसर से हटाकर अन्यत्र स्थान पर भेजने के निर्देश अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने कन्या परिसर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बड़वानी को दिए । छात्राओं ने सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की भी मांग की ।

भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने सोमवार को कन्या परिसर का निरीक्षण किया । छात्राओं से आदिवासी भाषा में संवाद किया । आर्य ने कहा कि कन्या परिसर सेंधवा में हो इस लिए मैने सरकार से लड़ाई की है । उन्होंने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय बनने के बाद मैने कन्या परिसर की मांग की जो स्वीकृत होने के बाद अधिकारियों ने इस पर आपत्ति लेकर इस कन्या परिसर को अन्यत्र स्थान पर हस्तांतरित कर दिया था उस समय में कैबिनेट मंत्री था । मैने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से बात कर अधिकारियों से स्कूल हेतु लड़ाई कर यह कन्या परिसर बनवाया है । मैने अच्छा किया कि नहीं छात्राओं ने कहा आपने बहुत अच्छा किया । इस पर दादा ने मुस्कराते हुए कहा कि इसके बावजूद भी मुझे चुनाव में हरा दिया। छात्राओं से कहा कि समय बदल रहा है परिस्थितियां भी बदल रही हैं । आप लोग कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जाना आपका भविष्य बहुत अच्छा है। आपको कुछ बनना है तो लक्ष्य निर्धारित कर संकल्प लेकर पढ़ाई करनी होगी । आपने में से कोई डॉक्टर, इंजीनिय कुछ भी बन सकते है । समाज के कुछ लोग भ्रांति फैला रहे है कि हम लोग हिंदू नहीं है । यह गलत है आप सबने रामायण देखी व पड़ी होगी । जब भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था तब वे जंगल में गए तो उन्हें जंगल पर आदिवासी राजा निशान के साथ सामान रूप से बैठकर गले लगाया । जब लंका पर विजय होकर माता सीता को लेकर वापस अयोध्या जाने लगे तो वे एक रात आदिवासी राजा निशान के घर रुककर उन्हें अयोध्या लाकर सम्मानित किया । हम सब राम के वंशज है कुछ लोग गलत रास्ते पर जा रहे है उन्हें रोकने व समझने हेतु इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आदिवासी युवा का एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं ।

हमारी संस्कृति को कुछ लोग खराब कर रहे है उसे बचाने की जिम्मेदारी आप लोगों की है । तुम जब भी घर जाओ तो एक एक पेड़ मां के नाम से लगाना है । याद रहेगा । बच्चियों ने हां भरी । इस दौरान कन्या परिसर के छात्रावास में भरी अनियमिताएं पहले भी की गई ओर अभी बरती जा रही है जो असहनी है इस लिए छात्रावास अधीक्षिका सुलोचना मंशारे व सावित्री सहते को हटाकर अन्यत्र स्थान पर करने का निर्देश आर्य ने जिला कलेक्टर को दिए गए । इसके साथ ही छात्राओं ने सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की मांग की गई । वहीं प्राचार्य ने ट्यूब वेल के लिए मोटर पंप की मांग रखी । इस अवसर पर प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, छोटू चौधरी, गणेश राठौड़, राहुल पवार, हुकुम पवार, दरबार ब्रह्माने, सचिन शर्मा, विवेक तिवारी, सरपंच आदि मौजूद रहे ।कन्या परिसर की छात्रावास की दोनों अधीक्षिका को भारी अनिमिता के चलते उन्हें कन्या परिसर से हटाकर अन्यत्र स्थान पर भेजने के निर्देश अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने कन्या परिसर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बड़वानी को दिए । छात्राओं ने सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की भी मांग की ।
भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने सोमवार को कन्या परिसर का निरीक्षण किया । छात्राओं से आदिवासी भाषा में संवाद किया । आर्य ने कहा कि कन्या परिसर सेंधवा में हो इस लिए मैने सरकार से लड़ाई की है । उन्होंने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालय बनने के बाद मैने कन्या परिसर की मांग की जो स्वीकृत होने के बाद अधिकारियों ने इस पर आपत्ति लेकर इस कन्या परिसर को अन्यत्र स्थान पर हस्तांतरित कर दिया था उस समय में कैबिनेट मंत्री था । मैने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से बात कर अधिकारियों से स्कूल हेतु लड़ाई कर यह कन्या परिसर बनवाया है । मैने अच्छा किया कि नहीं छात्राओं ने कहा आपने बहुत अच्छा किया । इस पर दादा ने मुस्कराते हुए कहा कि इसके बावजूद भी मुझे चुनाव में हरा दिया। छात्राओं से कहा कि समय बदल रहा है परिस्थितियां भी बदल रही हैं । आप लोग कभी भी गलत रास्ते पर नहीं जाना आपका भविष्य बहुत अच्छा है। आपको कुछ बनना है तो लक्ष्य निर्धारित कर संकल्प लेकर पढ़ाई करनी होगी । आपने में से कोई डॉक्टर, इंजीनिय कुछ भी बन सकते है । समाज के कुछ लोग भ्रांति फैला रहे है कि हम लोग हिंदू नहीं है । यह गलत है आप सबने रामायण देखी व पड़ी होगी । जब भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ था तब वे जंगल में गए तो उन्हें जंगल पर आदिवासी राजा निशान के साथ सामान रूप से बैठकर गले लगाया । जब लंका पर विजय होकर माता सीता को लेकर वापस अयोध्या जाने लगे तो वे एक रात आदिवासी राजा निशान के घर रुककर उन्हें अयोध्या लाकर सम्मानित किया । हम सब राम के वंशज है कुछ लोग गलत रास्ते पर जा रहे है उन्हें रोकने व समझने हेतु इंदौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आदिवासी युवा का एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं । हमारी संस्कृति को कुछ लोग खराब कर रहे है उसे बचाने की जिम्मेदारी आप लोगों की है । तुम जब भी घर जाओ तो एक एक पेड़ मां के नाम से लगाना है । याद रहेगा । बच्चियों ने हां भरी । इस दौरान कन्या परिसर के छात्रावास में भरी अनियमिताएं पहले भी की गई ओर अभी बरती जा रही है जो असहनी है इस लिए छात्रावास अधीक्षिका सुलोचना मंशारे व सावित्री सहते को हटाकर अन्यत्र स्थान पर करने का निर्देश आर्य ने जिला कलेक्टर को दिए गए । इसके साथ ही छात्राओं ने सुरक्षा की दृष्टि से गार्ड की मांग की गई । वहीं प्राचार्य ने ट्यूब वेल के लिए मोटर पंप की मांग रखी । इस अवसर पर प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, छोटू चौधरी, गणेश राठौड़, राहुल पवार, हुकुम पवार, दरबार ब्रह्माने, सचिन शर्मा, विवेक तिवारी, सरपंच आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button