नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण तथा वाटर पार्क के लिए 5 करोड़ की मांग ,नजूल की जमीन नपा को देने के लिए मांग पत्र भी सौपा
सेंधवा से कपिलेश शर्मा -नगर विकास व सौंदर्यकरण हेतु मुख्यमंत्री को पत्र देकर वाटर पार्क के लिए 5 करोड़ की मांग व नगर में खुली पड़ी नजूल की जमीन को नगर पालिका को दी जाने की मांग नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने की ताकि नगर का सौंदर्यकरण व विकास हो सके । उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने दी ।
अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री dr मोहन यादव भगोरिया हाट देखने के लिए शाम साढ़े चार बजे सेंधवा पहुंचे इस दौरान वे आदिवासी भाईयो के साथ भगोरिया में सम्मिलित होकर वे अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के निवास पर गए जहा उन्होंने भोजन किया इस दौरान नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने मुख्यमंत्री यादव से मुलाकात नगर के सौंदर्यकरण नगर विकास हेतु 5 करोड़ रूपए की मांग पत्र सौंपा । नपा अध्यक्ष यादव ने कहा की सेंधवा नगर की आबादी करीबन 80 हजार के लगभग है। नगर की बसावट पुरानी होकर मनोरंजन के साधन बहुत सीमित होने से नगर का विकास नहीं हो पाया है । नगर से 50 से 60 किलोमीटर दूर तक भी मनोरंजन के कोई साधन भी नहीं है । जिससे वे परिवार के साथ कुछ समय शगुन के बीता सके । इसे में नगर पालिका द्वारा नगर में मनोरंजन व नगर सौंदर्य करण हेतु वाटर पार्क बनाने हेतु 5 करोड़ की योजना बनाई है जिससे नगर का सौंदर्यकरण भी बड़ जाएगा साथ ही मनोरंजन के साथ नपा को राजस्व की भी बड़ोत्री हो जाएगी । साथ ही आपने नगर में खुली पड़ी नजूल की जमीन को नपा को सोपने की मांग भी की है ताकि नगर विकास में उक्त जमीन का उपयोग किया जा सके। इस संबंध में पूर्व में भी नपा अध्यक्ष द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी पत्र के माध्यम से मांग की गई थी । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मांग पत्र लेते हुए कहा की अभी आचार संहिता लगी है मै अभी नही कर सकता । किंतु चुनाव बाद आपकी मांग पूरी होगी । मै इसपर कार्यवाही जरूर करूंगा । इस दौरान नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, अरुण चौधरी मौजूद थे।