Blogएक्सक्लूसिव खबरेंखेतियानिवालीपानसेमलबड़वानीमध्यप्रदेश

फरियाद लेकर पहुचे युवक की थाने में मौत , थाने में -शहर में बरपा हंगामा , थाने के सामने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम

बड़वानी -विवादो में रहने वाले निवाली थाने की एक घटना ने फिर निवाली पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है ,दरसअल  निवाली थाने में अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे युवक की अचानक मौत हो गई। उसके बाद  परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए , थाने के सामने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया जाए और इस बात की जांच की जाए कि थाने में ऐसा क्या हुआ कि शैलेंद्र की जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार शैलेंद्र वाणी (42) निवासी निवाली  युवक आपमे जमीन के विवाद को लेकर  एफ़आईआर कराने पहुंचा था, लेकिन अचानक ही थाने में तबियत बिगड़ी और कुर्सी से गिर गए। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे गुस्साए परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। साथ ही शव को थाने के सामने खेतियां सेंधवा हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि अपनी निवाली कुसमिया रोड पर जमीन विवाद को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद वे थाने पर शिकायत लेकर थाने पहुचे थे इसके पूर्व भी निवाली थाने में जमीन विवाद को लेकर फरियादी पहुचा था जिस पर कोई सुनवाई नही हुई थी ।

 

Related Articles

Back to top button