Blog

अन्नकूट महोत्सव हुआ प्रारंभ , 2 स्थानों पर हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद ,अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य हुए शामिल

सेंधवा कपिलेश शर्मा – दीपावली पर्व के ठीक बाद आरंभ होने वाला अन्नकूट महोत्सव गोवर्धन पूजा के साथ शुरू हो गया , वर्षो पुरानी परंपरा का निर्वहन करते आ रहे शहर में अन्नकूट प्रथम दिवस दिनेश गंज दारू गोदाम  व राधाकृष्ण मंदिर में सम्पन्न हुआ जिंसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अन्नकूट महाप्रसादी ग्रहण की ।
दिनेश गंज दारू गोदाम एकता संगठन द्वारा मनोकामनेश्वर मंदिर में सुबह 10 बजे भगवान गोवर्धन का पूजन कर , भजन कीर्तन किया , फिर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर महा आरती कर अन्नकूट प्रसादी का वितरण शुरू हुआ जहाँ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया ।   इधर  प्रताप गंज स्थित   राधाकृष्ण मंदिर में भी दोपहर 12 बजे के आसपास आरती के पश्चातअन्नकूट प्रसादी वितरण शुरू हुआ जहाँ भी बड़ी संख्या में लोगो ने अन्नकूट का आनंद लिया ।
 *अजजा आयोग अध्यक्ष आर्य पहुचे अन्नकूट महोत्सव में* 
अजजा आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य भी दिनेश गंज स्थित मनोकामनेश्वर मंदिर में अन्नकूट प्रसादी वितरण में पहुँचे जहाँ दिनेश गंज के दीपावली मिलन के पश्चात उन्होंने भी अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया ।इस दौरान नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव व दिनेश गंज एकता संगठन के प्रमुख व वरिष्ठ  भाजपा नेता संजय यादव , जितेंद्र यादव , तानिष यादव , राघव यादव , सहित संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।  आर्य के साथ भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य , सहित भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
 *विशेष है सेंधवा का अन्नकूट* 
निमाड़ में सेंधवा के अन्नकूट का।विशेष महत्व है इस तरह का।अन्नकूट प्रसाद केवल सेंधवा में ही बनाया जाता है , जिंसमे सभी तरह के अनाज को पकाया जाता है , फिर सभी तरह की सब्जियों से राम भाजी बनाई जाती है , खीर , पूरी ,हलवा , बूंदी , कढ़ी ,रायता , सहित 56 तरह के पकवान बनाये जाकर सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाकर एक कर लिया जाता है ,जिससे तैयार होता है अन्नकूट जिसे भगवान गोवर्धन जी को भोग लगाकर आरती कर दोने में प्रसाद वितरित किया जाता है ।

Related Articles

Back to top button