Blog

मुख्यमंत्री 11 को आएंगे सेंधवा , सेंधवा /निवाली नर्मदा माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट की रखेंगे आधारशिला,अन्य कार्यो क् भी होगा भूमिपूजन , मुख्यमंत्री बनने के बाद सी एम का पहला सरकारी कार्यक्रम

सेंधवा से कपिलेश शर्मा -मुख्यमंत्री का सेंधवा दौरा तय 11 जनवरी को सेंधवा आवेंगे । वे सेंधवा में नर्मदा का जल लाने हेतु सेंधवा/निवाली माइक्रो योजना की आधार शीला रखेंगे । साथ ही नगर के रोड डिवाइडर सहित जिले की कई योजनाओं के तहत कार्य का भूमि पूजन व लोकार्पण भी करेंगे । उक्त जानकारी देते हुए भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का सेंधवा दौरा तय हो गया है । वे 11 जनवरी को सेंधवा आवेंगे । जहां वे सेंधवा व निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का भूमि पूजन करेंगे ।    विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद इस दिशा में कम करते हुए टेंडर प्रक्रिया अपना ली गई है । इस योजना की आधार शीला रखने हेतु अजजा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को निमंत्रण दिया गया था जिसके तहत मुख्यमंत्री का दो बार कार्यक्रम तय होने के बाबजूद आगे बढ़ गया था अब मुख्यमंत्री कार्यालय से 11 जनवरी की तारीख तय कर दी गई है । कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता कार्य में जुट गए वैसे तो यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सरकारी आयोजन है अपितु कार्यकर्ताओ में सी एम आगमन को लेकर उत्साह है ।
सेंधवा नपा के कार्यो का भी होगा भूमि पूजन 
मुख्यमंत्री अधोसंरचना व कायाकल्प योजना के तहत डॉ आंबेडकर से ग्रामीण थाने व कौशल्या धाम से हायर सेकेंडरी स्कूल तक सेंटर लाइट डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड का भूमि पूजन होगा । केंद्र सरकार की अमृत 02 योजना के तहत उद्यान व तालाब सौंदर्य करण का भी भूमि पूजन किया जाएगा। इसके अलावा जिले से अन्य विभागों में भी कार्य का लोकार्पण व भूमि पूजन होगा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम सेंधवा व पानसेमल विधानसभा सहित जिलेभर आवेंगे कार्यकर्ता ।
कलेक्टर सहित जिला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया
इधर  जिला कलेक्टर ने दोपहर 12 बजे किला प्रांगण में दो स्थलों का निरीक्षण किया जिसमें किले के अंदर पिछले गेट व कपास मंडी का ग्राउंड देखा जिसमें कपास मंडी का मैदान बड़ा होने से यह स्थल का चयन किया गया । इसके बाद हेलीपेड व पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया ।
पार्टी के कार्यकर्ता भी जुटे सी एम की अगवानी में
पूर्णतः सरकारी आयोजन में भाजपा के कार्यकर्ता भी अपने मुखिया की अगवानी को लेकर उत्सुक दिखाई दे रहे है । जिसे लेकर रूप रेखा तैयार की जा रही है  इस  हेतु भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एस वीरा स्वामी, जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य, नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, राहुल पवार, सुरेश गर्ग, गणेश राठौड़, सचिन शर्मा, लला शर्मा, प्रकाश निकुम, विवेक तिवारी, रोहित गर्ग, ने कलेक्टर व जिलाधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण कर अपने मत रखे । वहीं कार्यक्रम की रूप रेखा से पानसेमल विधायक श्याम वर्डे को भी अवगत कराया गया ।
यह है दोनो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट-
      सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना
इस परियोजना से सेंधवा तहसील के 63 गांव व राजपुर तहसील के 15 गांव कुल 78 गांव लाभवांवित होगें।
इस परियोजना से 40 हजार हैक्टेयर से अधिक भूमि में सिंचाई की जा सकेगी। परियोजना के अंतर्गत 7 पम्प हाउस का निर्माण किया जाना है। जिनकी कुल लिफ्ट क्षमता 465 मीटर होगी। परियोजना की अनुमानित लागत 1400 करोड़ रुपए है।
निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना
इस परियोजना से बड़वानी जिले के पाटी तहसील के 29 गांव बड़वानी तहसील के 10 गांव व निवाली तहसील के गांव कुल 82 गांव लाभान्वित होंगे। इस परियोजना से 30 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि में सिंचाई की जा सकेगी। इस परियोजना के अंतर्गत 7 पम्प हाउस का निर्माण किया जाना है। जिनकी कुल लिफ्ट क्षमता 360 मीटर होगी। परियोजना की अनुमानित लागत 1090 करोड़ रुपए है।

Related Articles

Back to top button