Blogबड़वानीबड़वानीभोपालराजनीतिसेंधवा

आज आएंगे मुख्यमंत्री यादव , होंगे भोंगर्या हाट में शामिल , आर्य के घर करेंगे भोज 

सेंधवा से कपिलेश शर्मा – प्रदेश के मुखिया ,डॉ मोहन यादव आज रविवार को सेंधवा आएंगे और सेंधवा भोंगर्या हाट में शामिल होंगे ।
             मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर बड़वानी से सेंधवा पहुचेंगे । सेंधवा में अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य , राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी , सांसद व भाजपा प्रत्याक्षी गजेंद्र पटेल सहित भाजपा के जिले पदाधिकारियों के साथ भोंगर्या हाट में शामिल होंगे । उसके बाद आर्य के निजी निवास पर भोजन करेंगे । तत्पश्चात शिरपुर महाराष्ट्र के विमानतल से पुनः भोपाल रवाना होंगे । इधर कार्यक्रम को लेकर स्थानीय भाजपाइयों में उत्साह है एक तरफ चुनाव का माहौल है ,दूसरी तरफ मुख्यमंत्री का सेंधवा आगमन वो भी आदिवासी समाज के मुख्य त्योहारों में से एक  भोंगर्या हाट में सी एम का शामिल होना भाजपाइयों में जोश का संचार करेगा ।  मुख्यमंत्री के प्रथम नगर आगमन को लेकर तैयारी जोरों शोरो से जारी है । भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रथम बार नगर आगमन की तैयारी जोरों शोरो जारी है , उनके स्वागत सत्कार में किसी तरह की कोई कोताही नही बरती जाए इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है । उनके आवागमन मार्ग को लेकर साफ सफाई की जा।चुकी है ।  सुरक्षा के लिए एस पी पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में प्रोटोकॉल के तहत पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे । वहीं अजा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य , राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी , सांसद गजेंद्र पटेल ने पूरी व्यवस्थाओ का जायजा लिया है ।

Related Articles

Back to top button