शहर की संस्था ने इंदौर सरवटे पर लगवाया आर ओ प्लांट ,महापौर ने किया लोकार्पण
सेंधवा से कपिलेश शर्मा -शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था श्रीमती कमलादेवी हजारीलाल तायल ट्रस्ट ने शहर व क्षेत्र से बाहर इंदौर में भी सामाजिक कार्यो को विस्तार देते हुए , इंदौर सरवटे बस स्टैंड पर आर ओ प्याऊ की स्थापना की है ।संस्था के ट्रस्टी श्री गोपाल तायल व गौरव तायल ने बताया कि स्व श्रीमती सरलादेवी वृंदावन तायल की स्मृति में श्रीमती कमला देवी हजारीलाल तायल ट्रस्ट द्वारा स्थापित सार्वजनिक आर ओ प्याऊ का 6 जुलाई को लोकार्पण किया गया । जिंसमे इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव गरिमामय उपस्थिति रही । तायल ने बताया कि इस प्याऊ की क्षमता 500 लीटर प्रति घंटा है । इसमे चीलर प्लांट के साथ आर ओ भी है । गौरतलब है कि श्रीमती कमलादेवी हजारीलाल ट्रस्ट द्वारा 7 से अधिक प्याऊ मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में स्थापित किये है । इसके अलावा ट्रस्ट 21 वर्षो से निःशुल्क मोतियाबिंद के।ऑपरेशन करवा रही है जिंसमे ट्रस्ट द्वारा अभी तक 6500 से अधिक निःशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन करवाये जा चुके है ।ट्रस्ट ऐसे ही सेवा कार्यो में क्षेत्र में अग्रणी रहती है ।