डी आई जी ने किया सेंधवा थाने का औचक निरीक्षण ,आगामी त्योहारों को लेकर कस्बे में लगे सी सी टीवी कैमरे भी किये चेक , त्योहारों में शांति सुरक्षा हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सेंधवा कपिलेश शर्मा -मंगलवार रात निमाड़ रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना सेंधवा शहर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान DIG महोदय द्वारा सम्पूर्ण थाना भवन का निरीक्षण कर थाने तथा कस्बे में लगे कैमरों के कंट्रोल रुम को चेक कर थाने के समस्त स्टॉफ को आगामी त्योहारों, गणेश पांडाल चैकिंग, सीसीटीवी कैमरा की महत्ता, ईद मिलादुन्नबी जुलूस को लेकर भी समस्त स्टॉफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीआईजी महोदय तथा एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप पूरी द्वारा कस्बा सेंधवा तथा जुलूस मार्ग का भ्रमण कर आगामी त्योहार आनन्द चतुर्दशी, ईद मिलादुन्नबी को लेकर संपूर्ण रूट का भ्रमण कर गणेश पांडाल चैक किए गए चेकिंग के दौरान गणेश पांडाल में रखें चैकिंग रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा जुलूस मार्ग मे सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन सर्च आदी आवश्यक दिशा निर्देश सम्पूर्ण फोर्स को दिए गए।श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय निमाड़ रेंज खरगौन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा शहर थाने के समस्त स्टॉफ को सतर्क होकर ड्यूटी करने, ड्यूटी के दौरान सावधानियां रखने संबंधी निर्देश दिए गए तथा समस्त फोर्स से ड्यूटी तथा निजी समस्या के संबंध में भी चर्चा कि गई।