Blogएक्सक्लूसिव खबरेंठीकरीप्रशासनबड़वानीबड़वानीभोपालभोपालमध्यप्रदेशसेंधवा
Trending

जल जीवन मिशन व जल निगम के कार्यो कलेक्टर ने की समीक्षा की , ब्लेक लिस्टेड ठेकेदारों व कुप्रबंधन वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश

बड़वानी से कपिलेश शर्मा-/ कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति अंतर्गत जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्याे की समीक्षा की गयी । बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बड़वानी द्वारा बताया गया कि जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित कुल 702 ग्रामों मे से जल जीवन मिशन अतंर्गत 330 ग्रामों की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है। स्वीकृत प्राप्त योजनाओं में से 216 ग्रामों मे कार्य पूर्ण, 114 ग्रामों मे कार्य प्रगतिरत है।

बैठक में म.प्र.जल निगम के महाप्रबंधक द्वारा जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी गई। जल निगम द्वारा बनाये जा रहे इन्टेक वेल, जल शुद्धिकरण संयंत्र एवं अन्य संरचनाओ के निर्माण की प्रगति की जानकारी पीपीटी के माध्यम दी गई ।

कलेक्टर द्वारा नलजल योजनाओं के प्रगतिरत कार्याे की विकासखंड वार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया गया कि ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के विरु़द्ध अनुबंध की शर्तों के अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाए  । साथ ही जिन नलजल योजना के कार्य विद्युत कनेक्शन/चार्जिंग के कारण पूर्ण नहीं हो पा रहे हैं। उनसे संबंधित समस्त प्रकरण विद्युत मंडल को प्रेषित किए जाऐं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण हो गए हैं उनके हस्तांतरण की कार्यवाही करें। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, म.प्र.जल निगम, विद्युत मंडल तथा संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button