Blog
वर्षा से सुखाने रखी मक्का में अत्यधिक नुकसान , भरपाई के लिए सरकार से मांग
सेंधवा -शनिवार को मध्य रात्रि वर्षा से मक्का खरीदी व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है । मक्का सुखाने के लिए जमीन पर फैलाई गई गीली होकर वर्षा के पानी में बहकर मिट्टी में मिल गई । वे मौसम वर्षा से व्यापारी व किसान दोनों को बहुत नुकसान हो रहा है । इस दौरान राजराजेश्वर काटन इंडस्ट्रीज के कंपाउंड में गिरधारी गोयल की मक्का सुख रही थी। अति वर्षा के कारण मक्का पानी के साथ मैदान में बह गई । वही मक्का पूरी तरह गीली हो गई है । जिससे मक्का की क्वालिटी में भी फर्क आयेगा । मक्का में कितनी नुकसानी होगी इसका अभी आकलन नहीं हो पाया है । वही वे मौसम की वर्षा से किसानों को भी भरी नुकसान पहुंच रहा हैं। सोयाबीन, मक्का, कपास की फसलों को नुकसान हुआ है । किसानों सरकार से नुकसान की भरपाई की मांग की है ।