सभी के होंगे पक्के मकान , बिजली कनेक्शन 5 रुपये में ,पानसेमल में बनेगा नया सिविल अस्पताल ,मोहन रंगे भगोरिया के रंग में

- पानसेमल से कपिलेश शर्मा -तय कार्यक्रम से करीब 2 घण्टे देरी से पहुचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को पानसेमल के पारंपरिक लोक उत्सव भगौरिया हाट में 4 बजकर 30 मिनट पर पहुंचे। पारंपरिक वेशभूषा पहने मुख्यमंत्री ने जनजातीय बंधुओं के साथ उनके उल्लास में सम्मिलित होते हुए कहा कि हमारे त्यौहार हमारी संस्कृति एवं परम्परा को दर्शाते है। जनजातीय संस्कृति में तो भगौरिया हाट का विशेष महत्व होता है क्योकि रबी की फसल कटाई के बाद ग्रामीण भाई-बहन त्यौहारों के लिए विशेष खरीदी करते है। त्यौहारों में हम एक दूसरे से आपस में मिलकर आपसी वैमनस्य को समाप्त कर भाई-चारा बनाये रखते है। हम सब एक दूसरे से मिलजुलकर हमेशा जुड़े रहे यही हमारे त्यौहारों की विशेषताएं है, इसलिए हमे अपने त्यौहार, अपनी संस्कृति एवं परंपराओं का सम्मान करते हुए इन्हे सहेजना चाहिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उक्त बाते रविवार को पानसेमल में आयोजित भगौरिया हाट में सम्मिलित होने के दौरान की। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने सभी को भगौरिया एवं होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज रोड़ शो के दौरान पानसेमल क्षेत्र की जनजातीय संस्कृति देखने को मिली। आज हेलीकाप्टर से देखने पर यह क्षेत्र हरियाली की चादर ओढ़े हुए दिखा यहां के किसान भाईयों को सादर साधुवाद।
तीर कमान एवं कुलदेवी की टोकरी भेट कर किया मुख्यमंत्री का स्वागत
भगौरिया हाट में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वागत जनप्रतिनिधियों द्वारा तीर कमान एवं कुलदेवी की टोकरी भेंट कर अभिनंदन किया । कुलदेवी की टोकरी गोल-गोल घूमते हुए देखकर मुख्यमंत्री जी ने मंच से प्रशंसा भी की।
रोड़ शो में हुआ मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत
पानसेमल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी का रोड़ शो हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत नगर वासियों के द्वारा किया गया। नगरवासियों ने अपनी दुकान, घरो, खिड़कियों, छतों, चौराहे से फूलो के द्वारा मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत किया। नगरवासियों के स्नेह से सरोबार होकर मुख्यमंत्री जी ने भी नगर वासियों पर फूलों की वर्षा की।
ढोल-मांदल बजाने वालों को किया पुरस्कृत
मंच के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके स्वागत में आये स्थानीय ढोल-मांदल बजाने वाले समूहो की प्रशंसा करते हुए कहा कि ढोल मांदल की थाप सुनकर मन प्रफुल्लित हो उठा। इसलिए प्रत्येक समूह को 5-5 हजार रुपये दिये जायेंगे। वही ढोल-मांदल बजाने वाले लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनजातीय संस्कृति की इस परंपरा को वे बनाये रखे। जिससे कि आने वाली पीढ़ी भी इसे देखते हुए अपनी धरोहर को सहेज सके।
पानसेमल के स्वास्थ्य केन्द्र का सिविल अस्पताल में होगा उन्नयन
मंचीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह घोषणा कि पानसेमल में बना हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार सिविल अस्पताल में उन्नयन किया जायेगा।
यह थे उपस्थित
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, पानसेमल विधायक श्री श्याम बर्डे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजय यादव, पूर्व सांसद श्री सुभाष पटेल, जनपद पंचायत पानसेमल अध्यक्ष श्रीमती शीला विनोद वसावे, डीआईजी श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर, पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, जिला पंचायत सीईओ सुश्री काजल जावला, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, नगर पालिका सेंधवा अध्यक्ष श्रीमती बसंती बाई यादव, पानसेमल नगर पंचायत अध्यक्ष श्री शैलेष भण्डारकर, नगर परिषद खेतिया अध्यक्ष श्री दशरथ निकुम, नगर परिषद निवाली अध्यक्ष श्रीमती तरूणा नरेन्द्र सिसोदिया, क्षेत्र के गणमान्यजन श्री विकास आर्य, श्री लोकेश शुक्ला, श्री श्याम पण्डित, श्री अनूप जी मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वासी उपस्थित थे।