
कपिलेश शर्मा सेंधवा -मनोकामनेश्वर मंदिर दिनेश गंज सेंधवा में फाग उत्सव मनाया गया जिसमें फूलों के साथ होली खेली गई बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्तों ने होली के भजनों पर आकर्षक नृत्य किया
शिवजी के रूप में श्रुति शर्मा पार्वती के रूप में नंदिनी पाटिल कृष्ण भगवान के रूप में मेधा पाटिल राधा जी के रूप में सलोनी सोलंकी, रुक्मणी के रूप में कनक सिरसाठ सत्यभामा के रूप में भूमि चौहान आदि बालिकाओं ने सुंदर प्रस्तुति दी
अंत में भगवान राधा कृष्ण की आरती कर ठंडाई प्रसाद एवं मिठाई वितरित की .।