Blog
नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जन्माष्टमी पर सजे मंदिर ,कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

सेंधवा से कपिलेश शर्मा- जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण जन्मोत्सव की।नगर में धूम रही, नगर के सभी मंदिरों पर साज सज्जा कर मंदिरों को सजाया गया । भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। श्याम बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर को फूलों, गुबारो व विद्युत रोशनी से सजाया गया । बाल गोपाल की झांकी बनाई गई । बरसते पानी में भी श्रद्धालु व दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया की कृष्ण जन्म उत्सव पर समाज के मंदिर पर सत्यनारायण मंदिर को फूलमाला गुबारों के साथ रंग बिरंगी विद्युत रोशनी से सजाया गया । सुबह 6 बजे भगवान श्री लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा को दुधाभिषेक किया गया । साज सज्जा कर नई पोशाक पहनाई गई । सुबह से दर्शनार्थियों ने मंदिर पर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए । शाम को मंदिर प्रांगण में बाल गोपाल कृष्ण यशोदा व राधा कृष्ण की सुंदर व आकर्षक झांकी सजाई गई । जिसमे कृष्ण मक्खन चोरी करते पकड़े जाने पर माता यशोदा छड़ी लेकर कृष्ण को पकड़ने हेतु दौड़ लगाते हुए बताया गया । वही दूसरे दर्श्य में राधा कृष्ण मोटर कार में भ्रमण करते हुए दर्शाया गया । बड़ी संख्या में लोग झाकी को निहारते रहे । झांकी के साथ सेल्फी व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किए । रात 9 बजे से भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किए नन्द के आनंद भयो, जय कन्हिया लाल की। … हाथी घोडा पालकी, जय कन्हिया लाल की। … गोकुल में आनंद भयो, .. श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी….. के भजनों पर भक्त गण भजन का आनंद लिया रात 12 बजे महाआरती कर दही मक्खन, राजगीरे के लड्डू व मंजरी का प्रसाद वितरण किया जावेगा । इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन, गिरधारी गोयल, द्वारकाप्रसाद, शंकरलाल गोयल, राकेश ऐरन, राहुल गर्ग, सौरभ तायल, सुनील अग्रवाल, महेश गर्ग, निलेश अग्रवाल, गोपाल तायल, राजेंद्र नरेड़ी उपस्थित थे । मंगल भवन राधाकृष्ण मंदिर को फुल माला व आकर्षक साज सज्जा कर भजन कीर्तन किया गया । जेल परिसर में राधाकृष्ण मंदिर को सजाया गया जहा श्रद्धालु ने भगवान कृष्ण के पालने को झूला झुलाया । राम मंदिर पर भी साज सज्जा की गई रात्रि 12 बजे आरती कर प्रसाद वितरण किया जावेगा।