
बड़वानी कपिलेश शर्मा -/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने गणेश चतुर्थी, अनंत चतुर्दशी एवं मिलाद-उन-नबी पर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के समस्त एसडीएम को परिपत्र जारी कर निर्देशित किया है। जारी परिपत्र में उल्लेखित किया गया है किः-
ऽ समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी त्यौहारों के मद्देनजर अपने-अपने थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित करे।
ऽ ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा गाईड लाईन अनुसार किया जाये।
ऽ गणेश पांडालो/मूर्ति की स्थापना ऐसे स्थानो पर की जाये, जिससे आवागमन बाधित न हो। किसी विवादित स्थल पर पांडाल /मूर्ति स्थापना न की जाये ।
ऽ जिन स्थानो पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जायेगी, वहॉ विद्युत लाईन के तार आदि खुले नहीं रहे । विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियो के माध्यम से विसर्जन मार्ग में आने वाले तारो को उॅचा कराया जाये ।
ऽ गांव/कस्बो में चल समारोह के माध्यम से गणेश विसर्जन निर्धारित स्थल पर ही कराया जाये । विसर्जन स्थलों पर पुलिस एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारियो की ड्यूटी लगाई जाये ।
ऽ अनंत चतुर्दशी पर झांकिया निकाली जायेगी। विसर्जन मार्ग का राजस्व/पुलिस अधिकारी समय रहते निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
ऽ विसर्जन जुलूस में आवास मवेशी प्रवेश न करें, इस हेतु आवास मवेशियो को पूर्व से हटा दिया जाये ।
ऽ जिस रूट से झांकिया निकाली जायेगी, उस मार्ग में मरम्मत करवाई जाये एवं झुके हुये बिजली के तारों को व्यवस्थित कराया जाये ।
ऽ विद्युत आपूर्ति सतत बनाई रखी जाये। इस हेतु अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित करें ।
ऽ गणेश जी स्थापना के पांडाल मे पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था आयोजनकर्ता से कराई जाये एवं जिस रूट से झांकिया निकाली जायेगी, वहॉ बिजली की व्यवस्था नगर पालिका के माध्यम से की जाये।
ऽ भीड़़ वाले इलाको के लिये कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर आवश्यक कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखे ।
ऽ शासकीय चिकित्सालयो में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये पर्याप्त जीवन रक्षक औषधि, एम्बुलेंस, मेडीकल टीम तैनात रखना सुनिश्चित करें। विसर्जन जुलूस के साथ एक एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रखे ।
ऽ मिलाद उन-नबी के त्यौहार पर भी आवश्यक साफ-सफाई, विद्युत एवं समुचित पुलिस व्यवस्था की जाये । जुलूस के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारी भी नियुक्त करें ।
ऽ उत्सव के दौरान आवश्यक पुलिस बल तैनात किये जाये ।