आस्थाधर्म आस्था संस्कृतिबड़वानीसेंधवा
Trending

रामनवमी को लेकर पुलिस सतर्क ,500 अधिक कैमरे व जुलूस मार्ग पर 21 स्थानों पर 67 कैमरों से पुलिस रखेगी नजर , शांति समिति बैठक में एस डी एम ने दिखाए तेवर कानून के कड़े शिकंजे से करेंगे हुड़दंगियों को नेस्तनाबूत

सेंधवा से कपिलेश शर्मा -पुलिस अधीक्षक बड़वानी  जगदीश डावर के नेतृत्व व दिशा-निर्देश में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर सेंधवा शहर पुलिस सतर्क है
 थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा रामनवमी शोभा यात्रा जुलूस मार्ग पर लगे शासकीय कैमरों से 24 घंटे CCTV कंट्रोल रूम से सतत निगरानी रखने की तैयारी की गई है, साथ ही शहर में अन्य स्थानों पर भी नए कैमरे लगाए गए हैं।रामनवमी जुलूस मार्ग पर आयोजन पूर्व ड्रोन कैमरे से निगरानी और सर्चिंग की जा रही है।इधर शांति समिति बैठक में एस डी एम श्री आशीष ने शख्त लहजे में कहा कि लॉ एंड आर्डर में विघ्न डालने वाले बक्शे नही जाएंगे चाहे वो कोई भी हो , कानून की सामान्य धाराओं के साथ साथ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून व सख्त धाराएं लगाकर हुड़दंगियों को नेस्तनाबूत करेंगे ।  शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया की सेंधवा शहर पुलिस की खुफिया टीम द्वारा शहर के असामाजिक तत्वों तथा साइबर टीम द्वारा सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। असामाजिक तत्वों, संवेदनशील स्थलों/चौराहों और संदिग्ध लोगों पर शहर के 124 स्थानों पर लगे 500 से अधिक कैमरों और जुलूस मार्ग पर 21 स्थानों पर लगे 67 कैमरों से पुलिस निगरानी रखेगी। शहर पुलिस द्वारा वर्ष 2022 के रामनवमी दंगों के आरोपियों के खिलाफ की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत सभी को 50 हजार से 5 लाख रुपये तक की राशि से बाउंड ओवर किया गया।पिछले एक वर्ष में सेंधवा शहर पुलिस ने 460 अनावेदकों के खिलाफ 107/116(3) जा.फौ., 126 अनावेदकों के खिलाफ 110 जा.फौ. और 35 अनावेदकों के खिलाफ 122 जा.फौ. की कार्यवाही की, जिससे 17 असामाजिक तत्वों से 5,17,000/- रुपये वसूले गए, जबकि 13 असामाजिक तत्वों को राशि जमा न करने पर जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश डावर के निर्दशन में व एसडीओपी सेंधवा  अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में, शहर में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि शांति समिति एवं आयोजकों के साथ बैठक में सभी को शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करने हेतु बताया गया है। इसके तहत सभी आयोजकों को किसी भी आयोजन से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य रहेगा और शोभा यात्रा में DJ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
इसी तरह, जुलूस मार्ग पर पुलिस बल और ड्रोन कैमरे की सहायता से संवेदनशील स्थानों की सर्चिंग की जाएगी, और शहर के 124 स्थानों पर लगे 500 से अधिक कैमरों तथा 21 स्थानों पर लगे 67 शासकीय CCTV कैमरों से थाने के CCTV कंट्रोल रूम से आयोजन के दौरान सतत निगरानी रखी जाएगी। साथ ही, साइबर टीम सोशल मीडिया पर भी बारीकी से नजर रखेगी। बिसेन ने आगे बताया कि आगामी त्योहारों के संदर्भ में शहर में भ्रमण कर असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। साथ ही, विशेष प्रशिक्षित खुफिया टीम का गठन किया गया है, जो असामाजिक तत्वों तथा गुंडे-बदमाशों पर बारीकी से निगरानी रखेगी।पुलिस प्रशासन ने सभी समाजजनों से अपील की है कि वे त्योहारों को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई है कि धार्मिक आयोजनों में किसी भी प्रकार का विघ्न डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर जुलूस को लेकर शहर के सनातनी संगठनों ने भी व्यापक तैयारी की है , जुलूस पुराना ऑयर टी ओ से शुरू होगा फिर अन्य संगठनों स्थान स्थान पर मुख्य जुलूस में शामिल होते जाएंगे । दोपहर 3 बजे जुलूस शुरू होकर जुलूस मार्ग क्त्रिआ भ्रमण कर राम मंदिर में भगवान श्री राम की आरती के बाद समाप्त होगा ।

Related Articles

Back to top button