एक्सक्लूसिव खबरेंधर्म आस्था संस्कृतिबड़वानीबड़वानीमध्यप्रदेश
Trending

अष्ट विनायक के साथ पूना के प्रसिद्ध दगड़ू सेठ विनायक है विराजित दिनेश गंज के भव्य आकर्षक पांडाल में , उमड़ रहा है भक्तों का सैलाब ,वर्षो से सामाजिक समरसता की मिशाल बना हुआ है , दिनेश गंज का पांडाल

चीफ एडिटर कपिलेश शर्मा की खास रिपोर्ट -निमाड़ में गणेश उत्सव को लेकर सेंधवा शहर की अनूठी पहचान है , जिसका 3 से 4 दशकों का गौरवशाली इतिहास रहा है । गणेश उत्सव के इस आयोजन में शहर के दिनेश गंज एकता संगठन की पिछले 38 वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका रही है , संगठन निरंतर नए से नूतन , सुंदर से बेहतरीन आकर्षक पांडाल का निर्माण कर दर्शनार्थियों के विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।
    संगठन के तनिष यादव बताते है पिछले 3 दशकों से संगठन गणेश उत्सव को को एक सामूहिक उत्सव के रूप में मनाता आ रहा है । जिंसमे संगठन द्वारा विगत 13 वर्षो से अष्टविनायक गणेश जी  भव्य पांडाल से शुरू होकर इस वर्ष पूना के दगड़ू सेठ हलवाई के विश्व प्रसिद्ध विनायक की प्रतिकृति अष्ट   विनायक के साथ भव्य पांडाल में विराजित है । पिछले 2 महीने से अधिक समय से कलकत्ता के कलाकारों द्वारा इस पांडाल का निर्माण किया जा रहा था , जिनमे सुंदर बारीक नक्काशीया की गई है ।
कलाकारों ने की दिन रात मेहनत
 संगठन के गुड्डू जायसवाल बताते है कि पांडाल को बनाएं जाने के लिए लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है ,जिसे कलकत्ता के कलाकारो ने मेहनत से 2 माह से अधिक समय मे तैयार किया गया है । भगवा रेशमी वस्त्र से पांडाल को भगवा रूप दिया गया है जो कि विशालकाय मंदिर के रूप में विराजमान है । मंदिर के अंदर व बाहर  आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है,पांडाल के भीतर ऊपर की और की गई नक्काशी व बड़े बड़े झूमर आने वाले आगंतुकों का मन मोह रहे है ।

 *हो रहा है रासलीला का आयोजन* 
संगठन द्वारा वृन्दावन से रासलीला हेतु कलाकारों को को बुलवाया गया जिसमें परिसर में मंच पर भगवान कृष्ण की रासलीलाओं को कलाकारो द्वारा मंचन किया जा रहा हैं, वह भी आने वाले दर्शको के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है ।
 *नपा अध्यक्ष श्रीमती यादव ने की अपील*
दिनेश गंज दारू गोदाम एकता संगठन के प्रमुख भाजपा वरिष्ठ नेता संजय यादव जी की माता नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती बसंतीबाई यादव ने संगठन की और से शहर सहित आसपास के व प्रदेश की धर्मप्रेमी जनता से कलाकारो की दिन रात की मेहनत से सुसज्जित इस भव्य पांडाल व इसमे विराजित दगड़ू सेठ विनायक के दर्शन के साथ साथ इस पूरे 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कर।दर्शन के लिए आने की व आयोजन को पूर्ण सफल बनाये जाने की अपील की है ।
विगत कई वर्षों से हो रहा है भव्य पांडाल निर्माण
दिनेश गंज दारु गोदाम एकता संगठन विगत कई वर्षो से कलकत्ता के भव्य दुर्गा पांडालों के तर्ज पर इस तरह के भव्य पांडाल निर्माण का आयोजन कर रहे है , जिसकी परम्परा 2011 में अष्टविनायक से शुरू होकर , इस वर्ष तक जारी है , इस दरमियान संगठन द्वारा महेश्वर का किला , विक्टोरिया हाउस , साँची के शान्ति स्तूप , द्वादश  ज्योतिर्लिंग , केदारनाथ बाबा का दरबार , भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति, काशी विश्वनाथ मंदिर  इत्यादि शामिल है |

Related Articles

Back to top button