Blogएक्सक्लूसिव खबरेंबड़वानीबड़वानीसेंधवा

मानव सेवा में अग्रणी है आर एस एस संगठन , देश के गौरव है स्वयं सेवक-नपा अध्यक्ष यादव ,पुष्प वर्षा से स्वागत किया आर एस एस के पथ संचलन का

सेंधवा कपिलेश शर्मा –राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ चलन नगर के विभिन्न मार्गों से निकला जगह जगह पथ चलन का स्वागत किया गया । इस दौरान दिनेश गंज दारु गोदाम से निकलते हुए नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव व भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता संजय यादव ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पथ चलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । इस दौरान नपा अध्यक्ष यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संस्थान है। यह संघ या आरएसएस के नाम से अधिक लोकप्रिय है। संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने के आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को “मजबूत” करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। मानव सेवा में हमेशा अग्रणी रहता है । ऐसे स्वयं सेवक का हम स्वागत कर हम अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते है ।

Related Articles

Back to top button