
कपिलेश शर्मा -कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची जारी कर दी है। मध्यप्रदेश के 10 लोकसभा प्रत्याक्षियों के नाम जारी किए है जिसमे खरगोन बड़वानी क्षेत्र से पूर्व सेल टैक्स अधिकारी पोरलाल खरते को मैदान में उतारा है । पोरलाल खरते अपनी सेल टेक्स की नोकरी छोड़कर लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में उतर कर आदिवासी समाज के हितों के लिए कार्य रहे रहे है । खरते ने कई यात्राएं निकालकर क्षेत्र में कांग्रेस को एकजुट करने में लगे हुए थे ।
देखें लिस्ट
भिंड- फूल सिंह बरैया
टीकमगढ़- पंकज अहिरवार
सतना- सिद्धार्थ कुशवाहा
सीधी- कमलेश्वर पटेल
मंडला – ओंकार सिंह मरकाम
छिंदवाड़ा- नकुलनाथ
देवास – राजेंद्र मालवीय
धार – राधेश्याम मुवेल
खरगोन – पोरलाल खरते
बैतूल – रामू टेकाम