सेंधवा -सेंधवा शहर थाने में शनिवार को मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई की फरियादी युवती की सहेली का पीजी कॉलेज सेंधवा से सेमसंग कंपनी A 04S कीमती 13,500/- रू तथा फरियादिया की सहेली का भी सैमसंग कम्पनी का मोबाईल M32 कीमती 12,500/- रू का कोई अज्ञात बदमाश पीजी कॉलेज सेंधवा से चुराकर ले गया हैl फरियादिया की रिर्पोट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 101/2024 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा मोबाइल चोरी के मामले को गंभीरता से लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में एक स्पेशल टीम गठीत कर उक्त मोबाइल चारी के आरोपी की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया।
तत्काल ही शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन को मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति 02 सेमसंग के मोबाइल के लॉक तुड़वाने के लिये महावीर कॉलोनी तरफ़ घूम रहा हैl थाना प्रभारी सेंधवा शहर द्वारा गठित टीम को त्वरित कार्यवाही कर मुखबीर सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया गया, जहां टीम द्वारा महावीर कॉलोनी पहुंचकर आरोपी पकड़कर नाम पता पूछते अपना नाम गौरव पिता मनोज यादव, उम्र 27 साल, निवासी महावीर कॉलोनी सेंधवा का होना बताया। जिसके कब्जे से चोरी गए सैमसंग का मोबाईल गैलेक्सी A 04 S कीमती 13,500/- रू तथा सैमसंग गैलेक्सी M32 कीमती 12,500/- रू के कुल 02 मोबाइल कीमती 26,000 रू के जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
*टीम मे शामीलः-* निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, सउनि संजय शर्मा, प्रआर.155 अश्विन शर्मा, आर.585 प्रकाश ठाकुर, मआर.531 ललीता सोलंकी तथा थाना स्टाफ की विशेष भुमिका रही।