लोकसभा चुनाव में मोर्चा सम्हालने पहुची सी आर पी एफ फोर्स , फोर्स का सेंधवा पुलिस ने किया स्वागत ,
सेंधवा कपिलेश शर्मा –
*लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस कप्तान बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद दिशा निर्देश में CRPF फोर्स के सेंधवा आगमन पर एसडीओपी सेंधवा एवम उनकी टीम ने पुष्प गुच्छ एवम फुल माला पहनाकर किया स्वागत*
*आगामी लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला बल के साथ काम करेगी CRPF फोर्स*
आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला बल के साथ काम करेगी CRPF की कंपनी, आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए बड़वानी जिले के कई कस्बे संवेदनशील है कानून व्यवस्था की दृष्टि से सम्प्रंदायिक चुनोतियों की दृष्टि से इससे निपटने के लिये सेंधवा में D148 बटालियन की कंपनी सेंधवा बड़वानी में आई है । आज दिनांक से मतदान संपन्न होने तक CRPF के जवान जिला बल के साथ रहेगे । असिस्टेंट कमांडेंट, श्री मनीष कुमार के नेतृत्व में आई CRPF की कंपनी का पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक दिलीप पूरी, थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन तथा उपनिरीक्षक आनोकचंद पाटीदार व सेंधवा अनुभाग की टीम द्वारा CRPF 148 BN के असिस्टेंट कमांडेंट श्री मनीष कुमार, इंस्पेक्टर रामश्रय पासवान तथा पूरी CRPF टीम को पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
एसडीओपी सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान द्वारा बताया की CRPF की कंपनी आज से प्रतिदिन अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों में क्रमिक रूप से भ्रमण कर वहा के थाना प्रभारी अधिकारी/कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर वहा के संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर वहा के आवागमन के रास्तों एवं आपात स्थिति निर्मित होने पर उससे तत्काल निपटने हेतु कार्य योजना तैयार की जावेगी ।