Blogएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म आस्था संस्कृतिबड़वानीबड़वानीसेंधवा
Trending

शाही अंदाज में ढोल नगाड़े ,डमरू ,की नाद पर भव्य रूप से शहर भ्रमण पर शिव डोले में निकले राजराजेश्वर ,अपने राजा की अगवानी में शहर भर ने बरसाए फूल ,झांकियों कारवाँ , शिव गणों की बारात , नंदी ,विशाल बाहुबलि हनुमान की प्रतिमा , रुद्र व काली का नृत्य ,कलाकरों की प्रस्तुतियां रही आकर्षण केंद्र , हिन्दू समाज सेवा समिति ने की थी 3 माह से तैयारी

सेंधवा से कपिलेश शर्मा – सेंधवा शहर में मंगलवार शाम 5 बजे शहर के अधिष्ठाता राजा भगवान राजेश्वर शिव डोले में विराजित होकर शाही अंदाज में शहर का हाल जानने निकले ,शहर की हिन्दू समाज समाज सेवा समिति द्वारा विगत 3 माह से की जा रही व्यापक तैयारियों ने जब अंतिम रूप में शिव डोले की शाही सवारी का रूप लिया तो शहर पलक पावडे बिछा कर अपने अधिष्ठाता भगवान् राज राजेश्वर के स्वागत में एक पैर पर खड़ा रहा |  शहर की प्रथम नागरिक बसंतीबाई यादव व संघ प्रचारक दीपक शर्मा  ने आरती व नजर उतारकर भगवान के शिव डोले को आगे बढ़ाया ,जिसके बाद हिन्दू समाज सेवा समिति सेंधवा के सदस्यों ने मोर्चा सम्हालते हुए अपने राजा को शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करवाया |

oplus_0
oplus_0

भगवान भव्य पालकी में विराजित होकर प्रजाजनो को दर्शन देने किला परिसर स्थित अपने धाम राज राजेस्वर मंदिर से किला गेट , पुराना बस स्टेंड , एबी रोड होते हुए , जवाहर अंज , ईदगाह चौराहा , संत विनोबा मार्ग के बाद , मोतीबाग चौक , फिर सत्यानारण मंदिर में अपने आराध्य भगवान हरी से हरी हर मिलन कर पुनः अपने स्थल पहुचे जहा हिन्दू सेवा समिति के सदस्यों व मोजूद जनसमुदाय ने भगवान् की महा आरती कर प्रसाद वितरित किया |

ये रहे मुख्य आकर्षण

शिव डोले में विशेष आकर्षण भगवान रुद्र कपाली सिहांसन के पर विराजित , व भूत प्रेतों की बारात व काली नृत्य कर रहे कलाकारों की प्रस्तुतियां रही , शिव डोले के इस भव्य कारवाँ में बाहुबली हनुमान , भव्य आतिशबाजी ,नंदीगण , व महांकाल के डमरू -झांझड , से कलाकरों द्वारा दी जाने प्रस्तुति प्रमुख रही ।इसके अलावा शिव डोले में चारो में और की गयी भव्य आतिशबाजी , बाबा को बारूद की आतिशबाजी बन्दुक से दी जाने वाली सलामी जिसकी तेज गर्जना से वातावरण उंज उठा था मुख्य आकर्षण का केंद्र रही |

20 से अधिक स्थानों पर किया स्वागत , लगाईं , जलपान की स्टाले

अपने भगवान के शिव डोले में नगर भ्रमण के दौरान सहर के अलग सामाजिक संगठनो , समितियो , प्रतिष्ठानों ने शहर में करीब 20 से अधिक स्थानों पर स्वात द्वार , स्टाले , व जलपान की व्ययस्था की , साथ ही अनेको स्थानों पर फूलो से वर्षा कर भगवान् का स्वागत किया उन्हें भेंट चढ़ाई | अलग अलग स्थानों पर चाय , पोहे , भजिये , अन्नकूट , ठंडाई , शीतल पेय , आइसक्रीम , इत्यादि की व्यवस्था शहर के समाजजनो ने सामजिक संगठनो ने की |विधायक मोंटू सोलंकी ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से शिव डोले का स्वागत करवाया |

oplus_0

ये रहे मुख्य रूप से मोजूद

शिव डोले की अगवानी में हिन्दू समाज सेवा समिति के सक्रिय सदस्य सहित  नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री संजय यादव ,श्री जीतू यादव , विकास आर्य ,नगरपालिका सभापति  छोटू चौधरी व शिव डोला समिति के श्रीश दुबे ,रेलास आर्य , विश्व हिन्दू परिषद् अध्यक्ष गिरिवर शर्मा  , बद्री प्रसाद शर्मा , सुनील अग्रवाल ,दिलीप काका अग्रवाल ,  सुरेश गर्ग ,गणेश राठोर , रोहित गर्ग , विवेक तिवारी , प्रखर शर्मा लल्ला सहित भाजपा , कांग्रेस , सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी , कार्यकर्ता सभी मौजद रहे  । सुरक्षा व्यवस्था  की कमान  ,एडिशनल एस पी धीरज बब्बर एस डी ओ पी अजय वाघमारे ,शहर टी आई बलजीत सिंह बिसेन , ग्रामीण टी आई , तहसीलदार राहुल सोलंकी , नपा सी एम ओ मधु चौधरी ,ने सम्हाली  इसके अतिरिक्त  आसपास का पुलिस थानों क् बल पर्याप्त मात्रा में पूरे आयोजन के दौरान मोजूद रहा ।

oplus_0

 

oplus_0
oplus_0 pl

Related Articles

Back to top button