Blogएक्सक्लूसिव खबरेंबड़वानीभोपालमध्यप्रदेशवरलासेंधवा
Trending
महत्तपूर्ण शासकीय दस्तावेजो को जनपद परिसर में जलाने कर मामले को लेकर अब तक कोई कार्यवाही नही ,2 दिन बाद मंत्री जी का है दौरा कार्यक्रम

सेंधवा से कपिलेश शर्मा -विगत दिनों जनपद पंचायत परिसर में कचरा जलाने के नाम पर जरूरी दस्तावेजो को जलाने के मामले में जिला पंचायत द्वारा अब तक कोई प्रतिक्रिया नही दी गयी है ,मामले को लेकर जांच के विषय के संदेह बना हुआ है जबकि मामले को लेकर सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी द्वारा विधानसभा में प्रश्न की प्रति वायरल हो जाने के बाद भी प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है । इधर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल का दौरा कार्यक्रम सेंधवा जनपद अंतर्गत दिनांक 15 जुलाई का प्रस्तावित है ।
जनपद पंचायत में पदस्थ लेखाधिकारी राकेश पवार द्वारा 22 अप्रैल 2025 को जनपद परिसर में कचरा जलाने का बहाना लेकर आवश्यक दस्तावेज जला दिए थे ! जिसकी चर्चा एवं फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिंसमे बिल व्हाउचर , साफ देखे जा सकते थे , जबकि शासकीय परिसर में ही शासकीय दस्तावेजो को जलाना गंभीर अपराध की श्रेणी आता है । साथ ही लेखाधिकारी पवार द्वारा इसकी कोई सूचना , एवं विज्ञप्ति प्रकाशन तथा शासकीय नियमो का पालन बगैर इतनी गंभीर लापरवाही की गई थी जिसे लेकर विधायक मोंटू सोलंकी ने आने वाली विधानसभा सत्र में अतारांकित प्रश्न क्रमांक 550 पर प्रश्न दर्ज करवा कर विभिन्न स्तरों पर जानकारी मांगी है । बाउजूद जिला पंचायत की ओर से इस संबंध में अब तक कोई कार्यवाही नही की गई और लेखाधिकारी राकेश पवार अब तक पद पर विद्यमान है ।