Blogजिलेबड़वानीमध्यप्रदेश
Trending

दीपावली पर हिंगोट पर रहेगा प्रतिबंध ,बड़वानी पुलिस है चप्पे चप्पे पर मुस्तेद , पुलिस ने हिंगोट बनाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा , निर्माण सामग्री सहित बड़ी मात्रा में हिंगोट जप्त

कपिलेश शर्मा बड़वानी-दीपावली पर हिंगोट चलाने जैसी कु प्रथा से जुड़ा हुआ बड़वानी धीरे धीरे सम्हलने लगा है , मगर फिर भी कुछ बदमाशी तत्व इस गंभीर संवेदनशील हिंगोट परंपरा को जीवित रखने के लिए अवेध रूप से निर्माण में सागर रहते है , इस बार बड़वानी कोतवाली पुलिस इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील नजर आ रही है ,और हिंगोट बनाने से लेकर इसे चलाने वालों पर शख्त रवैया अख्तियार कर रही है , इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने हिंगोट बनाते हुए युवक को धर दबोचा और उसकर पास से 166 हिंगोट व बनाने की सामाग्री जप्त की है ।
            बड़वानी कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया की नवागत पुलिस अधीक्षक बड़वानी, जगदीश डावर ने दीपावली त्यौहार को देखते हुए हिंगोट चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिनके पालन में थाना बड़वानी पुलिस ने आज दिनांक शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सावरिया हॉस्पिटल के पास आरोपी सुनिल उर्फ सोनू प्रजापत, पिता: भुरालाल प्रजापत, उम्र: 39 वर्ष, निवासी: बजरंग बली मंदिर के पास, राजघाट बसाहट को प्रतिबंधित हिंगोट बनाते हुए पकड़ा गया।
आरोपी के कब्जे से कुल 166 हिंगोट बारूद से भरे मिले, जिनकी कुल कीमत 2788 रुपये है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 678/2022 धारा 223 बीएनएस, 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। अवैध रूप से हिंगोट चलाने वालों, बेचने वालों और बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
हिंगोट के कारण बच्चे की बन आई थी जान पर 
हिंगोट के कारण नगर के एमजी रोड़ पर एक 8 वर्षीय बालक के सिर पर गहरी चोट लगी थी। जिससे उसे तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा था। जांच के बाद पता चला कि बालक के खोपड़ी में हड्डियां क्रेक हुई है और ब्रेन को भी नुकसान पहुंचा है। परिवार को इस बालक के उपचार के लिए इंदौर ले जाना पड़ा था। जहां लाखों रुपए लगने के बाद बड़ी मुश्किल से बच्चे की जान बचाई जा सकी थी।
जानिए हिंगोट युद्ध के बारे में
हिंगोट एक तरह का फल होता है। इसे कच्चा तोड़कर लाया जाता है। इसके बाद इसे अंदर से खाली कर दिया जाता है । जब वह अंदर से पूरा खाली हो जाता है। तभी उसमें बारूद और अन्य सामग्री मिलाकर बनाया जाता है। जब इसे चलाया जाता है तो यह तेज रफ्तार से जाती है और जिसे भी लगती है गंभीर रूप से घायल कर देती है।
शहर में हर साल हिंगोट के कारण कई लोग गंभीर तौर पर जख्मी हो चुके हैं। वहीं इससे विवाद की स्थिति भी कई बार बनती है। ऐसे में हर साल दीपावली के पहले ही इसके उपयोग पर प्रशासन द्वारा जिलेभर में प्रतिबंध लगाया जाता है।
पुलिस दिखा रही है इस बार काफी गंभीरता 
पुलिस इस बार हिंगोट को लेकर काफी गंभीर और संवेदनशील नजर आ रही है , जिंसमे पुलिस ने अपने सभी मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है , जहाँ से खबर आएगी पुलिस तत्काल कड़ी कार्यवाही के क्लियर तैयार रहेगी ।
कार्यवाही में भूमिका 
*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, उ.नि. रविंद्र चौकले, प्रआआर 229 जगजोध सिंह, आर. 652 अजय, आर. 678 दिनेश, आर. 559 चंपालाल, आर. 567 आत्माराम, म.आर. 03 रश्मि डावर एवं चार्ली ड्यूटी में पूर्व से रवाना हुए आरक्षक 221 खड़कसिंह, आर. 536 दीपक देविया की सराहनीय भूमिका रही।*

Related Articles

Back to top button