Blogएक्सक्लूसिव खबरेंबड़वानीबड़वानीमध्यप्रदेशमालवा निमाड

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियां

बड़वानी से कपिलेश शर्मा-प्रतिवर्ष 02 अक्टूबर को गांधी जयंति के उपलक्ष्य में “स्वच्छ भारत दिवस” का आयोजन किया जाता है । इस क्रम में केन्द्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित “स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी” अभियान का आयोजन किया जा रहा है । इस अभियान अंतर्गत शहीद भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा  स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कि गई। और विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला भी बनाई गई । उक्त कार्यक्रम पश्चात उपस्थित नागरिकों द्वारा स्वच्छता थीम पर आधारित नुक्कड नाटक की सराहना की गई एवं स्वच्छता की शपथ ली गई ।

नगर की वैष्णवी एमीनेट हाई  स्कूल बड़वानी के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय परिसर में  ‘स्वच्छता संवाद’ में उपस्थित होकर नगर में डोर टू डोर वाहनों से संग्रहित कर लाये जाने वाले कचरे के निपटान की प्रक्रिया को समझा। नगर पालिका बड़वानी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी  द्वारा छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को ‘स्वस्च्छता संवाद’ के अंतर्गत ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर संचालित घर-घर से एकत्रित गीले कचरे को उपचारित कर कम्पोलस्टे पीट्स से कम्पोस्ट  खाद निर्माण, एमआरएफ यूनिट में वेस्ट पोलीथीन के कचरे से पेवर ब्लाक तथा गट्टे निर्माण, विंध्वंस मटेरियल रिकवरी यूनिट, मानवमल उपचार प्लांट एवं सेनेटरी व ई-वेस्ट व आदि की सम्पूर्ण कार्यविधि को समझाते अवलोकन कराया।

इस ‘स्वच्छता संवाद’ के दौरान विद्यार्थियों द्वारा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के संबंध में प्रश्न पुछने पर  मुख्य नगरपालिका अधिकारी  द्वारा अभियान का मुख्य उद्देश्य एवं गतिविधियों के बारे में विस्तृत  जानकारी दी। साथ ही नगरपालिका बडवानी के सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर निकाय के द्वारा कि जा रही गतिविधियों को देखने एवं ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुडने हेतु प्रेरित  किया गया । इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे, स्वच्छता प्रभारी रामकरण डावर, कपिल भावसार, रवि कलोशिया, सत्येंद्र तिवारी ,डिवाइन वेस्ट मैनेजमेंट की टीम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button