Blogएक्सक्लूसिव खबरेंबड़वानीसेंधवा
Trending

04 फायर आर्म्स के साथ 03 गिरफ्तार* अंतरराज्यीय आर्म्स तस्कर वरला पुलिस के हत्थे चढ़े, वरला पुलिस की फ़ायर आर्म्स पर बड़ी कार्रवाई*

सेंधवा से कपिलेश शर्मा –
अवैध हथियार के विरुद्ध बड़वानी जिले की वरला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमें अंतरराज्यीयअवैध हथियार तस्कर चार फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार हुए
          वरला थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बड़वानी जगदीश द्वार द्वारा अवैध गतिविधियों अवैध शराब जुआ सट्टा एवं अवैध फायर आर्म्स तस्करी के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने के दिशा निर्देश पर वरला पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर तीन अपराधियों को 4 फायर आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया ।थाना प्रभारी  बाथम ने बताया मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शुक्रवार को तीन  लड़के 20- 25 वर्ष के बिना नंबर की सुजुकी एक्सेस फिरोजी रंग की उमर्टी से अवैध हथियार के खरीदकर धूलिया जाने वाले है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक,  जगदीश डावर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  अनिल पाटीदार,  एसडीओपी, सेधवा  कमलसिह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बाथम द्वारा तत्काल टीम गठित कर रवाना किया । ग्राम वरला बलवाड़ी रोड पर ईदगाह के पास पेड़ो की आड़ में होकर उक्त मोटरसाइकिल का इंतजार किया थोड़ी देर में फिरोजी स्कूटी आते दिखाई जिस पर तीन लड़के सवार थे, फोर्स  पांचनो की मदद से स्कूटी को रोका और लड़कों की तलाशी लेते प्रशांत की बाई जेब से एक पिस्टल और 02 कारतूस मिले तथा दाएं जेब से 02 कारतूस और कमर में 01 पिस्टल मिली, आदित्य चौधरी की कमर से 01 पिस्टल जेब से 04 राउंड मिले, सिद्धांत की कमर से 01 पिस्टल और जेब से 04 राउंड मिलने पर विधिवत जप्त कर अपराध क्रमांक 15/2025 धारा 25(1)A, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपियो से बडी मात्रा में हथियार के तस्करी जैसे संगीन अपराध के कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तार अपराधी -1- प्रशांत उर्फ चिमू पिता भाऊ साहेब उम्र 25 वर्ष निवासी कातरज मोहल्ला पुणे महाराष्ट्र
2-  आदित्य पिता तानाजी चौधरी उम्र 24 वर्ष निवासी नारायणपूरा तालुका पुरंधर जिला पुणे
3- सिध्दांत पिता बाडू ताकतोड़े उम्र 26 निवासी आखलूज तालुका मालसिरस जिला सोलापुर महाराष्ट्र
 *विशेष भूमिका* निरीक्षक सौरभ बाथम, उप निरी विकाश बेनल, ASI महेंद्र सिंह चौहान, आर 604 नवीन मेहता, आर 160 नीरज शर्मा, आर 156 अभिषेक रावत, आर 145 भेरू सिंह सितोले, आर 191 बलीराम अछले, आर 175 राहुल सोलंकी की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button