Blog

नारी के सम्मान में हम सब है मैदान में ….कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता के विरोध में शहर उतरा सड़को पर , डॉक्टर,केमिस्ट , के साथ नपा अध्यक्ष ने की अगवाई ,प्रधानमंत्री गृह मंत्री कोज्ञापन सोप की कड़ी कार्यवाही मांग

कपिलेश शर्मा सेंधवा/ बड़वानी -पिछले दिनों कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ घटित विभास और मानवीय घटना और उसके बाद उसकी हत्या के विरोध स्वरूप सेंधवा शहर में डॉक्टर एसोसिएशन सेंधवा हम साइकिल वाले सेंधवा और केमिस्ट एसोसिएशन सेंधवा द्वारा समस्त शहर वासियों से आह्वान कर शांति मार्च निकल गई जिसमें कोलकाता में घाटी बलात्कार की घटना और उसी प्रकार आए दिन देश में हो रही महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार के अपराधों के विरोध दर्ज कराया गया और राष्ट्रपति देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के नाम एसडीम अभिषेक सराफ को ज्ञापन सोपा गया।। इस दौरान पैदल मार्च की शुरुआत सुबह 10:30 बजे मंगल भवन से झांकी मार्ग होते हुए केले अंदर एसडीएम कार्यालय पहुंची यहां पर रैली में एकत्रित हुए शहर के विभिन्न वर्गों से आए महिलाओं और पुरुषों ने पुरजोर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और बलात्कारियों को फांसी देते हुए कठोर कानून बनाने की मांग की इस दौरान सेंधवा डॉक्टर एसोसिएशन हम साइकिल वाले वह केमिस्ट एसोसिएशन के साथ साथ नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई  यादव एवं शहर के विभिन्न वर्गों और समाजों से आई महिलाओं और पुरुषों ने एक ताल में अपना विरोध जताया लगभग साढे 300 की संख्या में लोग मौजूद रहे। ज्ञापन वचन के पश्चात महिला चिकित्सक को श्रद्धांजलि स्वरुप 1 मिनट का मौन रखा गया… पैदल मार्च का संचालन डॉक्टर किंशुक लालका एवम  प्रमोद सीवहल द्वारा किया गया … इस दौरान ज्ञापन का वचन सेंधवा डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मयंक शर्मा द्वारा किया गया…

Related Articles

Back to top button