*बस के बोनट पर बैठकर जा रहे स्कुल बच्चे*
सब हेडिंग
*नियमों को ताक मे रखकर कर चल रही स्कुल बसे
ठीकरी – स्कुल का नया सत्र प्रारम्भ हो गया है वही देश के भविष्य बच्चे अपनी जान को हथेली पर रखकर कर स्कुल बसों से स्कुल जा रहे है प्राइवेट स्कुलो की मनमानी चरम सीमा पर है स्कुल किताबें, ड्रेस जूते से लेकर पेन्सिल तक या स्कुल तो स्कुल से लेना पड़ेगी या स्कुल से मिलीभगत दुकानदारों से पालको खरीदना पड़ रही है ऐसे मे खुल्लेआम कमीशनखोरी का धंधा प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है वही स्कुल बसों की बात की जाए तो बसों मे कई असुविधा के साथ बच्चे बसों की बोनट पर बैठकर स्कुल जा रहे है ऐसे मे प्रशासन कार्यवाही के लिए कोई बड़ी दुर्घटना का इन्तजार कर रहा है आप को बता दे की पूर्व मे भी स्कुल बसों के कई बड़े हादसे हुए है हादसे के कुछ दिन बात कार्यवाही की लीपा पोती कर दी जाती है उसके बाद पुनः व्यवस्था अपने अस्तित्व बया करने लग जाती है
*कई स्कुल बसों मे मेडिकल बॉक्स और वाहन फिटनेस नहीं*
नगर मे खरगोन जिले के अंतर्गत संचालित हो रही संस्कार एकेडमी स्कुल की बसे नियमों को ताक मे रखते हुए छोटे छोटे मासूम बच्चो को बसों पर बोनट पर बिठा कर स्कुल ले जा रही है और वही दो सीट की जगह पर दो से अधिक बच्चे बैठकर स्कुल जा रहे है और पालको से बस की पूरी फीस ली जा रही है वही छेत्र के अंतर्गत कई स्कुल बसों के फिटनेस दिनांक अंकित नहीं है तो कई बसों मे मेडिकल बॉक्स तक नहीं है ऐसे मे कोई बड़ी दुर्घटना होती है तो इसका जवाबदार कौन रहेगा
*”इनका कहना है”*
बस एक दो दिन मे आने वाली है एक दो रोज की समस्या है इस कारण बच्चो को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है
*”शरद अग्रवाल संस्कार एकेडमी डायरेक्टर”*
यह मामले की फोटो भेज दो उसके बाद हि कुछ कह पाउँगा फोटो व्हाट्सप्प पर देखने के बाद कोई जवाब नहीं दिया
*”ओपी सिंह चोगड़े थाना प्रभारी ठीकरी”*
आरटीओ वाले कार्यवाही करेंगे उन्हें अवगत करा दिया जाएगा
*”कार्तिकेय मौर्य तहसीलदार ठीकरी”*