Blogएक्सक्लूसिव खबरेंबड़वानीबड़वानीभोपालमध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमालवा निमाडराजधानीसेंधवा
Trending

मनजीत ग्रुप के भूपेंद्र सिंह राजपाल बने इंडिया कॉटन एसोशिएशन के वाईस प्रेजिडेंट , और महाराष्ट्र कॉटन एसोशिएशन के प्रेजिडेंट ,कपास उद्योग व्यापारियों में हर्ष

सेंधवा से कपिलेश शर्मा – भारत के कपास उद्योग में एक मजबूत पहचान रखने वाले मनजीत ग्रुप ऑफ कॉटन इंडस्ट्रीज के भूपेंद्र सिंह राजपाल महाराष्ट्र कॉटन एसोशिएशन के प्रेजिडेंट व इंडिया कॉटन एसोशिएशन  के वाइज प्रेजिडेंट के रूप में नियुक्त हुए , उन्हें इन दोनों पद पर सर्वानुमति से एसोशिएशन्स ने नियुक्त किया है । राजपाल की इस उपलब्धि पर इंदौर सिख समाज ने गुरु गोविंदसिंह जी के जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खालसा कॉलेज इंदौर में उनका सम्मान किया और स्मृति चिन्ह तथा शाल उन्हें भेंट की ।

आपको बता दे कि मनजीत ग्रुप कॉटन एसोसिएशन कपास उद्योग की एक बड़ी इकाई के रूप में पूरे भारत मे स्थापित है । ग्रुप ने कपास व्यवसाय की शुरुवात बड़वानी जिले के सेंधवा में करीब 5 दशक पूर्व  शुरू की थी , जिसके बाद साल दर साल ग्रुप ने तरक्की के पैमाने स्थापित कर कपास उद्योग के सरताज तक का सफर तय किया ,ग्रुप की वर्तमान में महाराष्ट्र सहित पूरे भारत के अनेको राज्यो में कपास उद्योग से जुड़ी इकाईया स्थापित व सफलता पूर्वक संचालित है  । ग्रुप को मनजीत ग्रुप के भूपेंद्र सिंह राजपाल पप्पू भैया और राजेंद्र सिंह राजपाल मिंटू भैया इस( पप्पू -मिंटू ) जोड़ी ने अपनी दूरदर्शिता से सफलता की ऊँचाई पर पहुचाया , और पूरे भारत मे एक बड़ी प्रतिष्टित फर्म्स के रूप स्थापित किया । राजपाल की इस उपलब्धि पर कपास जगत के तमाम व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया है साथ ही राजपाल को बधाई भी प्रेषित की है ।

Related Articles

Back to top button