Blogअलीराजपुरइंदौरएक्सक्लूसिव खबरेंखंडवाजिलेझाबुआधारबड़वानीबड़वानीभोपालराजधानीसेंधवा

गौरव -पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद वीरता पदक से सम्मानित ,नक्सल अभियान में 49 लाख के इनामी कुख्यात नक्सलियों का किया था सफल इनकाउंटर ,भारत सरकार द्वारा दिया गया वीरता पदक

*नक्सल अभियान में अदम्य साहस प्रदर्शित करने पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद को प्राप्त हुआ “वीरता पदक”*

 

*नवंबर 2022 में हुवे एनकाउंटर में मार गिराए थे 49 लाख के इनामी दो नक्सली , सफल एनकाउंटर में बरामद की थी AK-47 राइफल*

कपिलेश शर्मा -स्वतंत्रता दिवस 2024 के एक दिवस पूर्व ग्रह मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा कार्य-क्षेत्र में अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों को “राष्ट्रपति वीरता पदक” प्रदान किए जाने संबंधी उद्घोषणा जारी की । उक्त उद्घोषणा में पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद (भापुसे) को बालाघाट में अपनी पदस्थापना के दौरान अदम्य साहस प्रदर्शित करने पर   “वीरता पदक” से सम्मानित किया गया है ।

मध्य प्रदेश पुलिस की नक्सल उन्मूलन हेतु गठित विशेष इकाई  “हॉक फ़ोर्स” के कमांडेंट के रूप में श्री पुनीत गेहलोद ने नवंबर 2022 को बालाघाट ज़िले के सुपखार जंगली क्षेत्र में एक नक्सल एनकाउंटर में 49 लाख के इनामी दो कुख्यात नक्सलियों – राजेश वज्जाम (एसीएम रैंक ) और गणेश मड़ावी (डीवीसीएम रैंक) को मार गिराया था ।

तत्कालीन हॉक फ़ोर्स कमांडेंट श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में हॉक फ़ोर्स की टीम जंगल सर्च अभियान में निकली थी , तभी उनकी टीम पर दो दर्जन से अधिक नक्सलियों ने गोलीबारी करते हुवे हमला कर दिया था ।

पुलिस कप्तान ने सूझबूझ का परिचय देते हुवे ना सिर्फ़ अपनी टीम को नक्सली हमले से बचाया , बल्कि वीरता के साथ उनका मुक़ाबला किया और जवाबी फायर किए । क़रीब तीन घंटे तक चली इस मुठभेड़ में जहां एक ओर दो कुख्यात नक्सलियों को मध्य प्रदेश पुलिस के जाँबाज़ जवानों ने मार गिराया वहीं दूसरी ओर एक भी पुलिस जवान को घायल नहीं होने दिया । साथ ही मारे गये नक्सलियों एवं खदेड़े गये उनके साथियों से भारी मात्रा में हथियार , गोला बारूद और नक्सल दस्तावेज भी ज़ब्त किए जिनमे नक्सली टीम के कुख्यात कमांडर गणेश मड़ावी की AK47 राइफल भी ज़ब्त की गई ।

 

उक्त नक्सल एनकाउंटर में हॉक फ़ोर्स की टीम का कुशल नेतृत्व करने , अदम्य साहस और वीरता का प्रदर्शन करने , अपनी टीम को प्रथम पंक्ति में खड़ा रहकर प्रोत्साहित करने और सभी साथियों को सकुशल रखते हुवे 49 लाख के दो इनामी कुख्यात नक्सलियों को मार गिराने पर तत्कालीन हॉक फ़ोर्स कमांडेंट और वर्तमान में बड़वानी ज़िले के पुलिस कप्तान श्री पुनीत गेहलोद को आज दिनांक 14 अगस्त 2024 को “वीरता पदक” से सम्मानित किया गया है ।

*उल्लेखनीय है कि श्री पुनीत गेहलोद का कमांडेंट हॉक फ़ोर्स के रूप में नक्सल उन्मूलन अभियान का कार्यकाल सफलतम रहा है , जिसमे उन्होंने मात्र एक वर्ष की अवधि में एक के बाद एक कुल 3 सफल एनकाउंटर करते हुवे लाखों रुपये के इनामी कुल 6 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया था । उक्त उपलब्धियों के चलते वर्ष 2022 में मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के द्वारा भी श्री गेहलोद के नेतृत्व वाली हॉक फ़ोर्स को “मध्य प्रदेश का गौरव अवार्ड” से पुरस्कृत किया था।*

श्री पुनीत गेहलोद को उक्त उपलब्धि पर बड़वानी पुलिस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं ।

 

Related Articles

Back to top button