निवालीबड़वानीमध्यप्रदेश

निवाली कस्तूरबा आश्रम में 50 से अधिक बच्चियों की अचानक तबियत खराब , पेट दर्द , उल्टी दस्त की तकलीफ के बाद करवाया इलाज के लिए भर्ती ,प्रशासन भी पहुचा मौके पर

निवाली से मनोज कौशल की रिपोर्ट-   बड़वानी जिले के निवाली में संचालित कस्तूरबा कन्या आश्रम की 50 से अधिक बालिकाओं की तबियत अचानक खराब हो गयी । दोपहर खाने के बाद बच्चो ने पेट दर्द की शिकायत की कुछ को उल्टी दस्त हुए ,हालांकि आश्रम ने बच्चियों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाया है ।  छात्राओं की शनिवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी  पेट दर्द और दस्त की समस्या के बाद कुछ को स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती करवाया । सूचना जैसे ही प्रशासन को लगी वैसे ही स्थानीय थाने , नगर परिषद के अधिकारी , व प्रशासनिक अमला भी पहुच गया व खाने के सेम्पल भी जांच में लिए है ।
    आपको बता दे कस्तूरबा कन्या बालिका आश्रम में 970 बालिकाएं रहती हैं। होस्टल वार्डन ने बताया कि 19 जुलाई को दोपहर में खाना खाने के बाद कुछ लड़कियों ने पेट दर्द की शिकायत की थी। ऐसे में शाम को उन लड़कियों को सादा खाना दिया गया था, जिसमें साबूदाने की खीर और दाल-चावल और रोटी थी। बाकी लड़कियों को शिमला मिर्च और बेसन, रोटी परोसी गई थी।
शनिवार सुबह पूजा पिता मनीष (17) और अनुराधा पिता बाबूलाल ने पेट दर्द और दस्त की शिकायत की। उसकी तबीयत बिड़ने पर निवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर सुरेश मेहता ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल बड़वानी रैफर कर दिया है ।
घटना की खबर लगने के बाद आश्रम में निवाली नायब तहसीलदार अर्चना ग्रेवाल अस्पताल और आश्रम पहुंची। लड़कियों से बात की। मुख्य नगर परिषद अधिकारी रूप सिंह सोलंकी ने आश्रम में आने वाले पेयजल की टंकी से सैंपल लिया, जिसे जांच के लिए पहुंचाया गया।

Related Articles

Back to top button