Blog

सेंधवा खेतिया मार्ग बायपास को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र , जल्द मिले प्रशासकीय स्वीकृति, की मांग

कपिलेश शर्मा सेंधवा बड़वानी -सेंधवा खेतिया मार्ग को बाय पास बनाने की मांग के संबंध में भाजपा प्रवक्ता ने पार्टी के वरिष्ट नेताओ से मिलकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष से चर्चा कर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा ।

भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने बताया की सेंधवा खेतिया मार्ग को बाय पास निकलने की मांग लंबे समय से चल रही है । किंतु इस और अभी तक कोई मांग स्वीकृत नहीं हो पाई । सेंधवा खेतिया मार्ग के बायपास को  लेकर तत्कालीन मंत्री अंतरसिंह आर्य के माध्यम से तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से करीबन आठ वर्ष पूर्व सेंधवा खेतिया मार्ग का सेंधवा से एक किलो मीटर दूर से सेंधवा खेतिया मार्ग को बायपास करने के प्रस्ताव को पास करते हुए। इस संबंध में मप्र सड़क विकास प्राधिकरण के द्वारा युक्त मार्ग को बायपास करने हेतु सर्वे भी कराया गया था । जिसमे सेंधवा से एक किलोमीटर दूर होम्योपैथिक कालेज के पास से बाय पास निकलने का सर्वे किया गया था जो इंदौर की ओर जाने वाले मार्ग के लिए निवाली रोड कालेज के पास से मेरखेड़ी होकर जोगवाड़ा रोड क्रास करते हुए सेमलिया से मेहदगांव फाटा पर जोड़ना । साथ ही इसी मार्ग को मुंबई को जोड़ने हेतु कालेज से मेरखेडी होते हुए मेकेनिक नगर के पीछे से छोटी बिजासन पीपरधार से फोरलाइन को जोड़ कर मुंबई की ओर रोड निकाला जाना तय किया गया था। जिसका सर्वे भी किया जा चुका था । इस बाय पास निकलने से जहा सेंधवा नगर में यातायात का दबाव कम होकर निवाली रोड पर होने वाली दुर्घटना पर रोक लग सकती है । वही खेतिया की ओर से आने वाले वाहनों को सेंधवा नगर के बीच से गुजरने की आवश्यकता नहीं होकर सीधे वे कालेज से फोर लाइन से जुड़ जाएंगे । इससे उन्हे 4 से 5 किलोमीटर दूरी भी कम हो जाएगी ।  किंतु दुर्भाग्य से चुनाव में भाजपा की शिवराजसिंह चौहान की सरकार हार जाने से व मंत्री आर्य के पराजय होने से  राज्य में 15 माह की कांग्रेस की सरकार ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था । इसके बाद इस बाय पास पर किसी ने ध्यान नही दिया गया । डेढ़ वर्ष पूर्व इस बायपास हेतु लोकसभा सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने इस रोड के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिख कर इस बायपास को केंद्र सरकार से बनाने का प्रस्ताव पास किया गया था । किंतु आज तक इस बायपास पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है । इस संबंध में भाजपा प्रवक्ता अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ट नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी, सुरेश गर्ग, युवा मोर्चा के विवेक तिवारी के साथ सेंधवा खेतिया बायपास के संबंध में चर्चा कर शीघ्र बायपास बनाने की मांग के संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य से चर्चा कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र के लिखने व सांसद पटेल से भी चर्चा कर इस बाय पास को अतिशीघ्र बनाने की मांग रखी गई है । श्री आर्य ने कहा की में दिल्ली में हू । 9 अगस्त को सेंधवा आकर मुख्यमंत्री से चर्चा करूंगा । सेंधवा खेतिया बायपास बनना आवश्यक है हम इसे प्राथमिकता से लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे ।

Related Articles

Back to top button