Blogइंदौरखंडवाखरगोनझाबुआधारबड़वानीमध्यप्रदेश
Trending

आरडीएसएस के तहत धीमें कार्य पर नाराज हुए प्रबंध निदेशक -चार एजेंसियों को ब्लेक लिस्टेड करने की कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश

इंदौर से चीफ एडिटर कपिलेश शर्मा – मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अनूप कुमार सिंह ने मंगलवार को कंपनी क्षेत्र में रिवेम्पड डिस्ट्रिब्य़ूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के अंतर्गत जारी कार्यों की प्रगति जानने के लिए के लिए जिलेवार समीक्षा की। बिजली कंपनी के पोलोग्राउंड स्थित मुख्यालय से ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंस से सभी 15 जिलों, सर्कल के अधिकारी जुड़े। इस दौरान चार एजेंसियों के कार्यों में लापरवाही, अत्यंत धीमी गति पर नाराजी व्यक्त की गई। श्री सिंह ने चार एजेसिंयो बिड्स, यूबिटेक, ऑफ श्योर, इस्पान को ब्लेक लिस्टेड करने की कार्रवाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने इंदौर शहर एवं इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के केबल, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को कार्य आगामी चार सप्ताह में हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।  प्रबंध निदेशक ने सभी एजेंसियों को निर्देशित किया कि देहात के सभी कार्य जून से पहले करने के निर्देश दिए, ताकि बारिश या खरीफ की बुआई से पहले संपूर्ण कार्य हो जाए। बारिश, बुआई के कारण कार्य में अवरोध की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने सभी 15 फील्ड अधिकारी यानि अधीक्षण यंत्रियों को निर्देश दिए कि वे अब आरडीएसएस के शेष कार्य की दैनिक समीक्षा करे, एजेंसियों के साथ मिटिंग करे, उन्हें श्रमिकों की उपलब्धता या अन्य कोई कठिनाई हो तो समाधान कराए, सात दिन में मुझे प्रगति की सूचना दे। श्री सिंह ने नीमच, धार, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, देवास, उज्जैन के अधीक्षण यंत्रियों को कार्य सुधार के लिए ज्यादा प्रयास करने को कहा। इस अवसर पर मुख्य अभियंता कार्य श्री एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एससी वर्मा, अधीक्षण अभियंता मुख्यालय श्री आरबी दोहरे, इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि ने भी विचार रखें।

 

Related Articles

Back to top button