Blog
Trending

त्रिवेणी धाम से आये संतो के सानिध्य में कल होगा फाग उत्सव , सुबह देंगे जगद्गुरु दर्शन ,दोपहर में होगी प्रसादी

सेंधवा से कपिलेश शर्मा –

फाल्गुन के महीने में परंपरा अनुसार त्रिवेणी धाम के संतों के सानिध्य में फाग उत्सव का आयोजन कल मंगलवार को शहर के बाराद्वारी रोड स्थित नारायणदास अस्पताल परिसर में धूमधाम से मनाया जावेगा । जिंसमे जगद्गुरु रामानंद सम्प्रदाय के  त्रिवेणी धाम से आये आचार्य श्री खोजी जी द्वाराचार्य श्री श्री 1008 श्री रामरीछपालदास जी महाराज व उनके संग आये संतो के सानिध्य में श्री सीताराम सजीव विग्रह के सामने फाग भजनों पर जमकर होरी खेली जावेगी ।  यह परंपरा रामानंदाचार्य सम्प्रदाय के विश्व प्रसिद्ध जगदगुरु पद्म श्री विभूषित साकेत वासी त्रिवेणी धाम राजेस्थान के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री नारायण दास जी महाराज जी एवं उनके सेंधवा के शिष्यों द्वारा शुरू की थी । जिसके बाद निरंतर यह परंपरा चली आ रही है । वर्तमान त्रिवेणी धाम पीठाधीश्वर खोजी जी द्वाराचार्य श्री श्री 1008 श्री राम रिछपाल दास जी महाराज व उनके साथ आये आये संतो द्वारा इस वर्ष भी मंगलवार  को फाग उत्सव शहर के श्री नारायणदास अस्पताल परिसर में मनाया जावेगा ।   सुबह 7 बजे से 10 बजे तक महाराज जी भक्तो को दर्शन व नाम दीक्षा दी जावेगी । उसके बाद 10  बजे के बाद फाग उत्सव शुरू होगा, फिर महाआरती के बाद दोपहर में महाप्रसादी का आयोजन होगा ।  इस दौरान सदगुरुदेव भगवान  अपने आशीर्वचन मौजूद भक्तो को देंगे ।   आपको बता दे रामानंद सम्प्रदाय की गुरु परंपरा अंतर्गत अंतर्गत ब्रह्म पीठ डाकोर धाम व खोजी द्वाराचार्य काठिया परिवार के आचार्य पद पर रहते हुए संत श्री नारायणदास जी महाराज जी ने लोक कल्याणार्थ पूरे देश मे अनेको कार्य किये जिसके चलते उन्हें पद्म श्री से अलंकृत किया जा चुका है । महाराज जी के बाद अब वर्तमान में त्रिवेणी धाम खोजी जी द्वाराचार्य पीठ पर उनके परम शिष्य श्री श्री 1008 श्री राम रिछपालदास जी महाराज विराजते हैं । त्रिवेणी पीठ के बड़ी संख्या में शिष्य पूरे भारत सहित सेंधवा में मौजूद है ।

Related Articles

Back to top button