Blog

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल कल रहेंगे बड़वानी जिले के दौरे पर ,गोई नदी के उद्गम स्थल पर करेंगे पूजन अर्चन ,सेंधवा में लेंगे विभागीय अधिकारियों की बैठक ,करेंगे समीक्षा

कपिलेश शर्मा सेंधवा /बड़वानी-केबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मप्र शासन कल बड़वानी दौरे पर रहेंगे , सुबह विमानतल इंदौर पर उतरेंगे , फिर वहा से कार्यक्रम के पश्चात सड़क मार्ग से दोपहर 12 बजे तक सेंधवा पहुचेंगे , सेंधवा पहुचकर नगरपालिका सभागृह में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर ,लांयस कम्युनिटी हाल में पंच सरपंच सम्मेलन में।पहुचेंगे , उसके बाद शाम 4.45 बजे ग्राम पंचायत धावड़ा में गोई नदी के उद्गम स्थल पर पहुच कर पूजन अर्चन करेंगे ।विभागीय बैठक में विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे  विभागीय बैठक को छोड़कर अन्य स्थलों पर मंत्री जी के साथ , अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य , सांसद गजेंद्र सिंह पटेल , राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी , कलेक्टर बड़वानी गुंचा सनोबर , जिला पंचायत सी ई ओ काजल जावला ,एस डी एम सेंधवा , तहसीलदार सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button