नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर क्या जारी हुए दिशा निर्देश ,कलेक्टर ने किए दिशा निर्देश जारी
कपिलेश शर्मा बड़वानी -कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने नवरात्रि एवं दशहरा पर्व शांतिपूर्वक मनाये जाने हेतु जिले के चारों अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किये है। जारी निर्देश में उल्लेखित किया गया है किः-
ऽ नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के आयोजन के दौरान कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार लेकर नही चलेंगे और ना ही ऐसे कोइ्र अशोभनीय गाने बजायेंगे जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो।
ऽ गाव एवं कस्बो में चल समारोह के माध्यम से माता विसर्जन एवं रावण दहन वाले स्थलों का आयोजनकर्ताओ से आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की सूची ली जावे।
ऽ रूट चार्ट अनुसार राजस्व एवं पुलिस अधिकारी चल समारोह के मार्ग का निरीक्षण कर लेवे ताकि चल समारोह के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति निर्मित न हो।
ऽ दशहरा पर्व के दौरान निकाले जाने वाले चल समारोह एवं जुलूस की अनुमति अनिवार्य रूप से आयोजनकर्ताओं के द्वारा ली जाये।
ऽ समस्त अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करे।
ऽ पर्व के दौरान शासकीय चिकित्सालयों में आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में जीवन रक्षक औषधि, एम्बुलेंस, मेडिकल टीम तैनात की जाये।