Blog
Trending

सनकी बाप ने पत्नी और बच्चो पर किया कुल्हाड़ी से हमला , दोनो बच्चो की मौत , पत्नी गंभीर , बाद में खुद को भी किया घायल

वरला – वरला थाना अंतर्गत सनकी , दानवी बाप ने मामूली पति पत्नी के विवाद को लेकर , पत्नी और मासूम  बच्चो पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे बच्चो की मौत हो गयी वहीं पत्नी गंभीर घायल है ,इधर घटना के बाद सनकी ने खुद को भी गेती मार घायल कर लिया ।

एस डी ओ पी कमलसिंह चौहान व वरला थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि  पत्नी भारती पति से  विवाद होने के कारण अपने 5 वर्षीय बालक व 3 वर्षीय बालिका को लेकर मायके आ गयी थी, भूरिपड़ावा महाराष्ट्र निवासी संजय पिता नानसिंह अपनी पत्नी भारती व बच्चो को लेने उसके मायके देवली आया था , आज शनिवार सुबह 7 बजे करीब उनके बीच विवाद हुआ , और सनकी पति संजय ने अपनी पत्नी व 5 वर्षीय बेटे तथा 3 वर्षीय बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया , जिंसमे बेटे बेटी ने जगह पर दम तोड़ वहीं पत्नी गंभीर घायल हो गयी , इधर घटना के तुरंत बाद संजय ने खुद को गेती मार ली और घायल कर लिया , पुलिस को सूचना लगते ही एस डी ओ पी कमलसिंह चौहान व वरला थाना प्रभारी सौरभ बाथम सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच गया । घटना के बाद गांव में मातम है वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है । पति पत्नी का इलाज वरला अस्पताल में जारी है जहाँ से पत्नी को गंभीर होने की वजह से रेफर करने की तैयारी चल रही थी ।

 

Related Articles

Back to top button