बड़वानी से कपिलेश शर्मा -/जिले में आये दिन सड़क दुर्घटना के केस बढ़ रहे है, जिससे सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या पिछले वर्षो से तुलनात्मक रूप से बढ़ रही है। अतः ऐसे मार्गो को चिन्हित करे जहां पर सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हुई है तथा लोगों की मृत्यु होती है। साथ ही यह भी विश्लेषण करे कि कही एक ही मार्ग तो नही जहां सड़क दुर्घटना में मृत्यु के केस ज्यादा आ रहे है।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त निर्देश शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि दुर्घटना वाले स्थानों पर विशेष कलर के चिन्ह लगाये साथ ही मानक अनुसार स्पीड ब्रेकर भी बनाये।
नियमो को ताक पर रखकर बनाये हुए है नेशनल हाइवे पर कट
आपको बताते चले कि जिले में बड़ा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 03 आगरा मुम्बई रोड के अंतर्गत आता है , और नियमानुसार एक टोल से दूसरे टोल के मध्य रोड पर बीच मे कट नही होना चाहिए , मगर निर्माण एजेंसी व रखरखाव एजेंसी ने नियमो को ताक में रखकर अनेको जगह कट लगाए हुए , जयपुर हादसे की बात करे तो यहाँ घटना रोड पर कट लगे होने की।वजह से टैंकर के अचानक कट से यू टर्न लेने की वजह से ही हुई । प्रशासन इस और ध्यान दे तो समय रहते इस तरह की भयावह घटनाओं को रोका जा सकता है ।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि जिले में 18 ब्लेक स्पाट चिन्हित है, पर इन स्पाट का पुनः निरीक्षण कर नये स्पाट भी चिन्हित करे। वही ब्लेक स्पाट वाले स्थानों पर साइन बोर्ड भी लगाये।