गौरी शंकर महादेव में लगाया अन्नकूट का भोग , बांटी प्रसादी
सेंधवा -सेंधवा में शासकीय चिकित्सालय के पास गौरीशंकर महादेव एडवोकेट विमला शर्मा के यहां कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अन्नकूट प्रसादी का भोग श्री कृष्ण भगवान और महादेव को श्री राम रक्षा समिति सेंधवा और सियाराम बाबा मातृशक्ति के द्वारा अन्नकूट प्रसादी वितरण कर आनंद उठाया बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर महेश्वर जाकर नर्मदा स्नान कर दीपदान किया घाट पूजन किया और नर्मदा जी की मछलियों को भी आटे की गोलियां चने बिस्कुट और घर से बने हुए पकवान खिलाकर नमकीन इत्यादि खिलाकर पुण्य प्राप्त किया इन दोनों अवसर पर सेंधवा शहर की कई महिला मंडलों ने आनंद लिया समस्त महिलाओं ने मिलकर ही छप्पन भोग तैयार किया और भोग लगाया अन्नकूट प्रसादी का वितरण गौरी शंकर महादेव के भक्तों कोभी और बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को भी विशेष रूप से वितरण किया ।