Blog

बड़वाह में पुलिस ने पकड़ी 25 हजार कीमती 2.40 ग्राम ब्राउन शुगर , निमाड़ में फैलता ड्रग्स स्मगलिंग का कारोबार , पुलिस ने किया 2 पेडलरो को गिरफ्तार

खरगोन कपिलेश शर्मा – 04.01.25 को थाना बड़वाह पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, इंदौर-खंडवा रोड़ पर इंदौर तरफ से बड़वाह में मोटर सायकल क्रमांक MP10ZE3008 से 02 लड़के ब्राउनशुगर देने के लिये आने वाले है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर रवाना किया गया ।  पुलिस टीम के द्वारा इंदौर-खंडवा रोड़ पर मुखबिर के बताए हुलिये के संदिग्धों की तलाश की गई व आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी गई ।

 

पुलिस टीम को ग्राम उमरिया रेल्वे फाटक के पास इंदौर खंडवा रोड़ किनारे एक काले रंग की मोटर सायकल पर बताए हुलिये के दो व्यक्ति बैठे दिखे । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे उनका नाम पता पूछने पर साहिल निवासी इकबाल चौक बड़वाह व इमरान निवासी टावरबैड़ी बड़वाह का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों की जमा तलाशी ली गई जिसमे पुलिस टीम को साहिल अली की पेंट की जेब से एक पारदर्शी प्लास्टिक की पन्नी मे पावडर भरा मिला जिसे खोलकर चेक करने पर भूरे रंग का पाऊडर जैसा पदार्थ रखा मिला जो मादक पदार्थ ब्राउन शुगर होना पाया गया, जिसे पुलिस टीम के द्वारा नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया साथ ही मोटरसाइकल को भी जप्त किया गया है ।

 

पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपी साहिल निवासी इकबाल चौक बड़वाह व इमरान निवासी टावरबैड़ी बड़वाह के विरुद्ध थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 8/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है ।  दोनो  गिरफ्तारशुदा आरोपीयो को माननीय न्यायालय बडवाह के समक्ष पेश किया गया है ।

 

*गिरफ्तार आरोपी का नाम*

1. साहिल पिता मोहम्मद अली उम्र 24 साल निवासी इकबाल चौक बड़वाह

2. इमरान पिता इरफान उम्र 24 साल निवासी टावरबैड़ी बड़वाह

 

*जप्तशुदा मशरुका*

ब्राउन शुगर का वजन करीब 2.40 ग्राम जो कीमती लगभग 25,000/- रुपये

परिवहन मे उपयोग की गई मोटरसाइकल कीमती लगभग 01 लाख रुपये

 

*पुलिस टीम*

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह राठौर, उनि अजय झा, उनि मोहर बघेल, सउनि कमल कुशवाह, सउनि कपिल अहिरवार, आरक्षक 471विनोद यादव, आर 1038 अमर कुशवाह, आर 159 विनोद जाटव, आऱ 953 रवि यादव, आऱ 153 महीपाल रावत  आरक्षक 205 दीपक, 728 दिवान तिरोले व अन्य थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

 

Related Articles

Back to top button