Blogएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासनबड़वानी

कलेक्टर ने किया निर्माणाधीन बोकराटा खेतिया मार्ग का निरीक्षण

बड़वानी कपिलेश शर्मा -/कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बुधवार को विकासखण्ड पाटी के भ्रमण के दौरान निर्माणाधीन बोकराटा खेतिया मार्ग का निरीक्षण किया। उक्त मार्ग पर निर्माण का कार्य मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के माध्यम से मेसर्स एके शिवहरे प्रा. लि. भोपाल द्वारा किया जा रहा है ।
इस दौरान एजेंसी के इंजीनियर ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में रोड बनाने के लिए पहाड़ को करीब 25-40 मीटर काटना पड़ा और इतनी अत्यधिक उचाई के कारण पत्थर गिरने की आशंका थी जो की राहगीरो के लिए घातक हो सकती थी । इसमें स्लोप प्रोटेक्शन की अत्याधुनिक तकनीक से पहाड़ के कटाव को रोका जा रहा है जो की अपने आप में मध्यप्रदेश में अद्वितीय है । इस तकनीक में स्वाईल नेलिंग का उपयोग करके काटे गए पहाड़ के ढलान को स्थिर किया जाता है। साथ ही इसमे 3 लेयर प्रोटेक्शन भी है, पहली लेयर में कायर मेट, दूसरी लेयर में जियो टेक्सटाइल एवं तीसरी लेयर में वायर मेश का उपयोग किया गया है। जिसमे रॉक बोल्ट, कॉयर मेट और जियो टेक्टाइल की मदद से प्रोटेक्शन दिया जाता है । इस तकनीक से प्राकृतिक रूप से वनस्पति और पेड़ पौधों को पनपने में मदद मिलती है । कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान एमपीआरडीसी के जिला अधिकारी श्री कमलेश गोले उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button