Blogएक्सक्लूसिव खबरेंखरगोनबड़वानीमालवा निमाडसेंधवा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन की तैयारियों संबंधी ली गई बैठक

बड़वानी कपिलेश शर्मा – निर्वाचन आयोग द्वारा खरगोन-बड़वानी क्षेत्र हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री गोवेकर मयूर रतिलाल ने शनिवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं निर्वाचन के मद्देनजर नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर निर्वाचन कार्यो की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सेंधवा श्री अभिषेक सराफ, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, सहायक रिटर्निंग अधिकारी पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत सहित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने अभी तक हुए निर्वाचन कार्यो की जानकारी देते हुए आगामी रणनीति के बारे में भी विस्तार से बताया।
बैठक में प्रेक्षक ने मतदाता जागरूकता अभियान, मतदान दलों के गठन तथा प्रशिक्षण, मतदान केन्द्रो पर दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था, व्यय निगरानी व्यवस्था, परिवहन सहित निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न तैयारियों की जानकारी ली।
बैठक में दिये गये निर्देश
ऽ जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर बिजली शत प्रतिशत कनेक्शन इस सप्ताह के अंत तक हो जाये।
ऽ मतदान दलों को दी जाने वाली टेªनिंग के दौरान मेडिकल किट की जानकारी भी दी जाये। जिससे उन्हे पता हो कि किस बीमारी में कौन सी दवाई देना है। साथ ही मेडिकल किट में पर्याप्त संख्या में ओआरएस के पैकेट भी रखे जाये।
ऽ विधानसभाओं में बनाये गये अस्थाई स्ट्रांग रूमों में गर्मी के मद्दनेजर अनिवार्य रूप से अग्निशमन यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरे हो। साथ ही अस्थाई स्ट्रांग रूमों बिजली के कन्ट्रोल का बोर्ड बाहर हो यह भी सुनिश्चित किया जाये।
ऽ 29 अप्रैल को ईवीएम कलेक्टर कार्यालय से विधानसभाओं में भेजी जायेगी अतः इसकी जानकारी राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से दी जाये।
ऽ 85 वर्ष से अधिक आयु मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं की होने वाली होम वोटिंग का रूट पहले से ही बनाया जाये।
ऽ जिन मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग हो रही है, वहां पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि वोटिंग कम्पार्टमेंट के सामने कैमरे ना लगाये।
ऽ जिले में विगत निर्वाचनों में अच्छे प्रतिशत से मतदान हुआ है, अतः इस बार भी पिछले निर्वाचनों के मतदान प्रतिशत को बनाये रखते हुए मतदान बढ़ाया जाये।

Related Articles

Back to top button