Blogएक्सक्लूसिव खबरेंबड़वानीसेंधवा
अग्रवाल समाज का 2 दिवसीय परिचय सम्मेलन आरम्भ ,परिचय पुस्तिका का हुआ विमोचन ,200 से अधिक युवक युवतियों ने मंच से बेझिखक दिया परिचय
सेंधवा से कपिलेश शर्मा -सेंधवा अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित 2 दिवसीय अखिल भारतीय युवक, युवती परिचय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे सेंधवा अग्रवाल समाज के समस्त पदाधिकारी, कार्यक्रम के प्रायोजक, कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों महिला मंडल की सभी सदस्यों की उपस्तिथि मे महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पूजन, दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर परिचय पुस्तिका का विमोचन कर विधिवत शुभारंभ हुआ |
समाज के प्रवक्ता निलेश अग्रवाल, हेमंत गर्ग ने बताया की कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों गुजरात और महाराष्ट्र राज्य से युवक और युवती प्रत्याशी तथा उनके अभिभावकों सम्मिलित हुवे |
अग्रवाल समाज अध्यक्ष श्याम सुंदर तायल ने स्वागत भाषण देते हुवे आये हुवे सभी प्रत्याशी और उनके अभिभावको, अतिथियों का स्वागत कर इस दो दिवसीय आयोजन की जानकारी प्रदान की |
मुख्य परामर्श दाता पीरचंद मित्तल ने परिचत सम्मेलन के आयोजन की महत्ता बताते हुवे सम्मेलन के आयोजन को लेकर किए गये प्रयाशो की प्रसंशा कर आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाए दी |
समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा विभिन्न शहरों और गांव से आए अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया|
प्रथम दिन परिचय सम्मेलन में लगभग 200 से अधिक युवक, युवती प्रत्याशीयों ने सम्मिलित होकर मंच से अपने परिचय के बारे में विस्तृत जानकारी दी |
कार्यक्रम में आगंतुकों के लिए नाम मात्र के शुक्ल पर स्वल्पाहार तथा भोजन की व्यवस्था की गयी | साथ ही रात्रि में ठहरने के लिए आवास की निशुल्क व्यवस्था भी गई है|
प्रथम दिवस 1000 से अधिक अग्रवाल समाजजन सम्मेलन में सम्मिलित हुवे | अन्य राज्यों और जिलों से आयोजन में पधारे समाज जनों ने कार्यक्रम की गई व्यवस्थाओं को सराहना की, विशेष रूप से प्लास्टिक डिस्पोजल मुक्त व्यवस्था की सभी ने सराहना की |
देर शाम तक बाहर से आने वाले युवक युवती के रजिस्ट्रेशन और परिचय का सिलसिला जारी रहा |विभिन्न समितियों द्वारा कार्यो का विभाजन कर पूरे सम्मेलन का निष्पादन किया जा रहा है जिसमे सम्पूर्ण सेंधवा अग्रवाल समाज के परिवारों की सहभागिता रही